Skip to main content

गंगा हमारी सांस्कृतिक वैभव,विरासत जीवन को समृद्व करती है-नरेन्द्र मादी

पीएम मोदी ने हरिद्वार व उत्तराखण्ड को दी करोड़ों की सौगात


सरकार का प्रयास कुम्भ के दौरान निर्मल गंगा में श्रद्वालु करें स्नान-मुख्यमंत्री


हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को करोड़ों रूपये की विभिन्न योजनाओं का लोकापर्ण करते हुए उत्तराखण्ड को सौंगात दी। लोकापर्ण के बाद वर्चुअल माध्यम से अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि गंगा हमारी सांस्कृतिक वैभव, विरासत तथा जीवन को समृद्ध करती है। इसकी निर्मलता तथा अविरलता आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हमने नमामि गंगे मिशन को गंगा सफाई तक सीमित नहीं रखा है। उन्होंने कहा कि हमने सीवरेज प्लांट इस तरह बनाये हैं कि वे आगे के 10 साल की जरूरतों को पूरा करेंगे। हजारों गांवों को खुले में शौच से मुक्ति मिलने के साथ ही नदियां प्रदूषण मुक्त होंगी। जल जीवन मिशन का उल्लेख करते हुये प्रधानमंत्री ने कहा कि यह भारत के हर घर तक पाइप से जल पहुंचाने का प्रयास है तथा मिशन लोगो इसकी प्रेरणा देता है। गंगा का उल्लेख करते हुये पीएम मोदी ने कहा कि 30 हजार से अधिक परियोजनाओं का काम चल रहा है या पूरे हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में इस अभियान के तहत चल रहे प्रोजेक्टों से छह साल में सीवरेज क्षमता करीब चार गुना बढ़ गयी है। उन्होंने कहा कि 130 से ज्यादा ज्यादा नाले गंगा में गिरते थे, आज अधिकतर को रोक दिया गया है। पहले दर्शन, राफ्टिंग वालों को काफी परेशानी होती थी। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में ही 20 से ज्यादा नालों को बन्द किया जा चुका है। उन्होेंने कहा कि हरिद्वार कुम्भ के दौरान श्रद्धालुओं को निर्मल गंगा का अनुभव होगा तथा सैंकड़ों घाटों का सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नमामि गंगे अभियान से जैविक खेती व आयुर्वेदिक खेती को भी बढ़ावा मिल रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले पैसा पानी की तरह बहाया जाता था, पर नतीजा उसके अनुरूप नहीं आता था। उन्होंने कहा कि सही मार्गदर्शन व दिशा-निर्देश देकर हमारी सरकार ने पाई-पाई को सही जगह पर लगाना सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि पानी के इंतजाम में हमारी माताओं एवं बहनों को काफी कष्ट उठाना पड़ता है। जल शक्ति मंत्रालय माताओं एवं बहनों के इस कष्ट को दूर करने के लिये हर घर तक जल पहुंचाने के मिशन में जुटा है। उन्होंने कहा कि हर दिन एक लाख परिवारों को शुद्ध जल से जोड़ा गया है। उत्तराखण्ड का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि सिर्फ एक रूपये में पानी का कनेक्शन देने का बीड़ा उत्तराखण्ड सरकार ने उठाया है। यह गरीब के घर तक पानी पहुंचाने का मिशन है तथा सरकार के काम करने में जो बदलाव आया है, यह उसका उदाहरण है। उन्होंने कहा कि पहले फैसले राजधानी में होते थे, लेकिन अब फैसले गांवों में लिये जाते हैं। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर से 100 दिन का एक विशेष अभियान चलाया जायेगा, जिसमें हर स्कूल व हर आंगनबाड़ी को नल से जल से जोड़ा जायेगा। किसानों का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि हमने किसानों को समस्त बन्धनों से मुक्त किया है, वह अपनी उपज को कहीं भी बेच सकता है। उन्होंने कहा कि एमएसपी भी रहेगी व किसान को अपनी फसल को कहीं भी बेचने की आजादी भी रहेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ’पीएम रोइंग डाउन द गंगा’’ पुस्तक विमोचन तथा लघु फिल्म- जल जीवन का अनावरण भी किया। प्रधानमंत्री के विभिन्न नमामि गंगे परियोजनाओं के वर्चुअल लोकार्पण से पूर्व केन्द्रीय जलशाक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने प्रधानमंत्री तथा वीडियो कांफ्रें्रसिंग से जुड़े सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गंगा हमारी सांस्कृतिक विरासत है तथा हमारे आर्थिक जीवन का आधार है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में गंगा के पानी में शुचिता का प्रभाव दिखा है तथा इसे जन-जन तक जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि उद्गम से लेकर आखिरी छोर तक गंगा का पानी आचमन योग्य होगा। निश्चित रूप से अब परिणाम दिखाई देने लगे हैं। उन्होंने कहा कि नमामि गंगे के तहत गंगा के किनारे बसे जितने भी शहर या गांव हैं, उनका गन्दा पानी गंगा में जाने से रोका जायेगा। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखण्ड के लिये दी गयी इन सौगातों के लिये आभार प्रकट किया तथा वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े सभी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि गंगा आदिकाल से ही प्राकृतिक सम्पदा ही नहीं है, बल्कि जन-जन की भावनाओं से जुड़ी है। जनसंख्या वृद्धि तथा अन्य कारणों से गंगा की शुद्धता प्रभावित हुई है। प्रधानमंत्री के कुशल मार्गदर्शन एवं सम्पूर्ण प्रयास की वजह से आज गंगा इतनी शुद्ध हुई है कि उसमें डालफिन आदि भी दिखाई देने लगे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि चण्डीघाट सहित गंगा के किनारे 21 स्नानघाटों का निर्माण किया गया है। सीएम रावत ने कहा कि मार्च में महाकुम्भ का आयोजन होना है। हमारा पूरा प्रयास है कि श्रद्धालु निर्मल गंगा में स्नान करके जायें। इस अवसर पर जगजीतपुर, एसटीपी में प्रदीप झा अध्यक्ष गंगा सभा, तन्मय वशिष्ठ महामंत्री गंगा सभा, ओम प्रकाश जमदग्नि सांसद प्रतिनिधि, आदेश चैहान विधायक रानीपुर, सुरेश राठौर विधायक, ज्वालापुर, अनीता शर्मा मेयर, सी.रविशंकर जिलाधिकारी, विनीत तोमर सीडीओ, जय भारत सिंह मुख्य नगर अधिकारी, जगदीश लाल सिटी मैजिस्ट्रेट, सीजीएम जल संस्थान आरके जैन, परियोजना प्रबन्धक, निर्माण एवं अनुरक्षण इकाई गंगा, अजय कुमार, अधिशासी अभियन्ता, जल संस्थान, हरिद्वार(सीवरिंग) आदि उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

गौ गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया

  हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है।  महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...

ऋषिकेश मेयर सहित तीन नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

 हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को ...