हरिद्वार। हर की पैड़ी पर प्रवाहित गंगा को नहर बताने सम्बन्धी अध्यादेश को रदद् करने की मांग को लेकर तीर्थपुरोहितों का क्रमिक धरना जारी है। स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर चल रहे धरने के छटे दिन मातृ सदन से ब्रह्मचारी दयानन्द पुणयाननद ओंकारेश्वर ने धरना स्थल पहुँच अपना समर्थन दिया। दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय हिन्दु परिषद के प्रांत मंत्री अनिल भारद्वाज,जिला अध्यक्ष अभितेष गुप्ता, जिला महामंत्री विवेक कुमार ने धरना स्थल पर पहुँच कर अपना समर्थन दिया। आम आदमी पार्टी की जिला अध्यक्ष हेमा भण्डारी ,जिला सचिव अनिल सती,प्रभारी हरिद्वार ग्रामीण यशपाल सिंह चैहान ने अपने साथियों के साथ धरना स्थल पहुँच कर अपना समर्थन पत्र दिया,जबकि अखण्ड ब्राह्मण सभा ट्रस्ट अध्यक्ष आशीष गौड़, प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ आदित्य झा महामंत्री महिला प्रकोष्ठ रंजना चतुर्वेदी ने धरना स्थल पहुँच कर अपना समर्थन दिया। पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार ने भी अपना समर्थन पत्र धरना स्थल पर भेजा वे अस्वस्थ होने के कारण पहुँच नहीं पाए। रविवार को कार्यकर्ताओं सहित हरकी पैड़ी पहुंची आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष हेमा भण्डारी ने तीर्थ पुरोहित समाज के धरने को समर्थन देते हुए हरकी पैड़ी पर बह रही गंगा जल की धारा को स्केल चेनल के बजाए के गंगा घोषित करने की मांग की।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment