हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला में भूमिगत विद्युत लाईन के कार्य के पश्चात सड़कों की मरम्मत कर रहे लोक निर्माण विभाग व ठेकेदार की लापरवाही के चलते पानी व सीवर की लाईन निरन्तर क्षतिग्रस्त हो रही हैं जिस कारण आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने लोक निर्माण विभाग व जल संस्थान के अधिकारियों की लापरवाही के खिलाफ नाराजगी जताते हुए खड़खड़ी पुलिस चैकी में क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। खड़खड़ी पुलिस चैकी प्रभारी दिलबर सिंह कण्डारी को तहरीर सौंपते हुए क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि विगत कुछ समय से लोक निर्माण विभाग ठेकेदार के माध्यम से उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला में सड़कों की मरम्मत का कार्य कर रहा है। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही व ठेकेदार की हठधर्मिता के चलते विगत सप्ताह में अनेक स्थानों पर जेसीबी व डम्पर ने पानी व सीवर लाईन को क्षतिग्रस्त कर दिया है। अनेक बार मरम्मत कराने के बावजूद भी ठेकेदार की लापरवाही से पानी व सीवर की लाईन बार-बार क्षतिग्रस्त हो रही है जिस कारण जहां क्षेत्रवासियों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है वहीं बहता हुआ पानी जहां सीवर लाईन को ओवर फ्लो कर रहा है साथ ही जगह-जगह पानी भरने से डेंगू जैसी संक्रामक रोगों के फैलने की संभावना बनी हुई है। पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि उन्होंने इस संदर्भ में लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान व गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के अधिकारियों को अवगत कराया है, साथ ही खड़खड़ी पुलिस चैकी में तहरीर देकर क्षतिग्रस्त लाईनों की मरम्मत करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी है। मां गंगा भागीरथी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सूर्यकान्त शर्मा,शहर व्यापार मण्डल के कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा जल संस्थान ने यदि शीघ्र ही क्षतिग्रस्त लाईनों की मरम्मत नहीं की तो शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से भंेट कर लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जायेगी। चैकी प्रभारी दिलबर सिंह कण्डारी ने तहरीर प्राप्त करते हुए इस संदर्भ में उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए कार्रवाई की जायेगी। तहरीर सौंपने वालों में मुख्य रूप से नीरज शर्मा, सूर्यकान्त शर्मा, अमित गुप्ता, राजेन्द्र यादव, हीराबल्लभ पुनेठा, भागीरथ प्रजापति, प्रदीप शर्मा, प्रीत सिंह, रूपेश शर्मा, मनवीर सिंह साहू, विपिन प्रित सिंह, हेमनारायण अग्रवाल, सुनील सैनी, पुनीत बजाज, प्रकाशवीर, महेश सैनी, सतीश यादव, सोनू पंडित, किरणपाल प्रजापति, मुकुट प्रजापति, संदीप गोस्वामी, अनुपम त्यागी, विशाल गुप्ता, आदर्श पाण्डे, हंसराज आहूजा, दिनेश शर्मा, सुखेन्द्र तोमर, आशू आहूजा समेत अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment