हरिद्वार। कोरोना संक्रमण का दौर शुरू होते ही पहले दो महीने लाॅकडाउन के दौरान तथा फिर अनलाॅकडाउन के दौरान भी लगातार असहायों,जरूरतमंदो की सेवा का अभियान बदस्तूर जारी है। लाॅकडाउन शुरू होने के शुरूआती दो महीनें कई संस्थाओं,व्यक्तियों ने सार्मथ्यनुसार सेवा अभियान चलाया,लेकिन अनलाॅक शुरू होते ही अभियान बंद हो गया। लेकिन इससे उलट कुछ ऐसे भी लोग अथवा संस्थायें है,जो पिछले छह महीने से लगातार जरूरतमंदो तक राशन पहुचाने के अभियान में मशगुल है,न तो उन्हे प्रशासन की शाबासी का इंतजार है और न ही प्रचार का। अभी भी संकल्प वेलफेयर सोसायटी द्वारा जरूरत मंदो तक राशन पहुचाने का सिलसिला जारी है। अनलाॅक शुरू होने के साथ ही बाजार खुल गया हैं लेकिन हरिद्वार में यात्री ज्यादा संख्या में न आने की वजह से लोगो का रोजगार का संकट खड़ा हो गया हैं। जिस कारण लोगों को रोजी रोटी का संकट हो गया है। ऐसे में संकल्प वेलफेयर सोसायटी द्वारा जरूरतमंद लोगो राशन देने क प्रयास जारी रहेगा। इस कार्य में सहयोगी रविश भटीजा,कार्तिक शर्मा,रविन्द्र नेगी उपस्थिति रहें ।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment