हरिद्वार। ज्वालापुर के प्रॉपर्टी डीलर मोनू त्यागी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने में अल्मोड़ा जेल में बंद कलीम के साथ ही पौड़ी जेल में बंद नरेंद्र वाल्मीकि की भूमिका सामने आने पर पुलिस अब उसे नामजद करने की तैयारी में है। वहीं, पुलिस ने सोमवार को नरेंद्र वाल्मीकि के एक और गुर्गे को गिरफ्तार कर लिया। मामले में अभी तक सात आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनमें शूटर सहित पांच बदमाशों को जेल से भागने के बाद दोबारा पकड़ा गया है।सात सितंबर को आरएसएस से जुड़े प्रॉपर्टी डीलर मोनू त्यागी के आर्यनगर स्थित घर के बाहर बदमाशों ने फायरिग की थी। 13 सितंबर को अल्मोड़ा जेल में बंद कलीम ने मोनू त्यागी से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने कलीम और नरेंद्र वाल्मीकि के गुर्गे रजत सती, शुभम पंवार, नीशू उर्फ बिजली, सागर चैहान, निशांत, बीनू त्यागी को गिरफ्तार किया था। रविवार को गिरफ्तार हुए बीनू त्यागी के बयान के आधार पर सोमवार को पुलिस ने गुलशन त्यागी निवासी तांशीपुर को गिरफ्तार कर लिया है। गुलशन त्यागी ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि पूरे प्रकरण में पौड़ी जेल में बंद बदमाश नरेंद्र वाल्मीकि भी शामिल था और नरेंद्र ने कलीम के साथ मिलकर एक करोड़ की रंगदारी मांगने की साजिश रची थी। ज्वालापुर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि रंगदारी प्रकरण में नरेंद्र वाल्मीकि के शामिल होने के पुख्ता सुबूत मिले हैं। इसलिए उसे भी मुकदमे में नामजद किया जाएगा। कलीम और नरेंद्र वाल्मीकि को जल्द ही बी वारंट पर हरिद्वार लाकर पूछताछ की जाएगा। गिरफ्तार आरोपित गुलशन त्यागी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment