हरिद्वार। हर की पैड़ी पर प्रवाहित गंगा को गंगा घोषित करने की मांग को लेकर तीर्थपुरोहितों का धरना लगातार नौवे दिन भी जारी रहा। हर की पैड़ी पर तीर्थ पुरोहितों के द्वारा स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की मांग को लेकर जारी धरने के नौवें दिन मंगलवार को विहिप के प्रांतीय प्रवक्ता विरेंद्र कीर्तिपाल ने धरना स्थल पर आकर अपना समर्थन दिया। उत्तराखंड क्रांति दल के विधानसभा अध्यक्ष गोकुल सिंह रावत, हिंदू नेता चरनजीत पहावा ने भी अपना समर्थन पत्र सौंपा। सौरभ सिखौला ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान के साथ शहर भर से बड़ों, महिलाओं व बच्चों ने भी अपने हस्त लिखित समर्थन पत्र भेजने शुरू कर दिए हैं। धरना स्थल पर विरेंद्र कीर्तिपाल, सौरभ सिखौला, अनमोल वशिष्ठ, अनिल कौशिक, प्रदीप निगारे, उमाशंकर वशिष्ठ, मोहित गोस्वामी शिवांश शर्मा, सिद्धार्थ त्रिपाठी, चंदन जगता, पुरुषोत्तम पचभैय्या, अभिषेक भगत, तुषार शर्मा, मनोज लुतिये, धीरज पचभैय्या, चंदन जगता, सुशील दत, अभिषेक वशिष्ठ आदि तीर्थ पुरोहित शामिल हुए।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment