हरिद्वार। हरकी पैड़ी पर अविरल धारा को गंगा घोषित करने और स्क्रेप चैनल अध्यादेश को रदद् करने की मांग को लेकर तीर्थ पुरोहितों का धरना पांचवें दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को बजरंग दल के जिला संयोजक नवीन तेश्वर ने अपने साथियों के साथ धरना स्थल पहुंचकर तीर्थ पुरोहितों की मांग का समर्थन किया। सेवा समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार और संरक्षक सतपाल ब्रह्मचारी ने भी अपना समर्थन पत्र सौंपा। हरिद्वार इनवर्टर बैटरी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश लूथरा व महामंत्री नीरज दीनानाथ और गंगा सेना देहरादून के राष्ट्रीय प्रमुख दीपक राज गुरु ने भी धरना स्थल पर पहुंच कर अपना समर्थन दिया। तीर्थ पुरोहितों के धरने को लगातार समर्थन मिलने से सरकार पर दवाब भी बन रहा है। अपराध नियंत्रण एवं अनुसंधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष आशुतोष झा ने भी अपना समर्थन पत्र दिया। डा. विजय वर्मा भी शुक्रवार को धरना स्थल पर पहुंचे। धरने में सौरभ सिखौला, अनमोल वशिष्ठ, अनिल कौशिक, विजय प्रधान, सतपाल ब्रह्मचारी, सचिन कौशिक, नितिन पालिवाल, बादल वशिष्ठ, सिद्धार्थ त्रिपाठी, ईशान भगत, महावीर रोहेला, राजकुमार गुप्ता बृज भूषण शास्त्री, संजीव तिवारी, दुर्गेश पंजवानी आदि के साथ कई तीर्थ पुरोहित शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment