हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी ने प्रैस को जारी एक बयान मे कहा कि व्यापारियों की लिए आर्थिक पैकेज, लाॅकडाउन के बिजली-पानी के बिल व स्कूल फीस माफ किए जाने की माँग को लेकर पूरे प्रदेश में नंगे पैर सत्याग्रह यात्रा करेंगे। चैधरी ने बताया कि प्रदेश व्यापार मण्डल निरंतर इस माँग को सरकार के समक्ष उठा रहा है। व्यापारियों की हालत खराब है। सरकार को व्यापारी की पीड़ा समझकर सहायता करनी चाहिए। प्रदेश के विकास की रीढ़ व्यापारी की खुद रीढ़ टूट चुकी है। ऐस में सरकार को आगे आना चाहिए। व्यापारी भी हमेशा सरकार के साथ खड़े रहे हैं। अब व्यापारियों को सरकार के साथ की आवश्यकता है। चैधरी ने कहा कि राज्य की सीमाएं खुलने के बाद भी यात्री बहुत ज्यादा आने वाला नहीं है। ऐसे में प्रदेश का व्यापारी वर्ग सरकार की और आशा भारी नजर से देख रहा है। अभी सभी आंदोलन शांति पूर्ण हो रहे है यदि सरकार ना मानी तो आंदोलन बड़ा रूप भी ले सकता है। संजीव चैधरी ने कहा कि व्यापारियो के लिए आर्थिक पैकेज, बिजली-पानी व स्कूल फीस माफी की माँग को लेकर वे प्रदेश के प्रमुख शहरो में नंगे पांव सत्याग्रह यात्रा करेंगे। यात्रा का संयोजक सुधीर श्रोत्रिए को बनाया गया है। इस दौरान उनके साथ प्रदेश व्यापार मण्डल की स्थानीय इकाईयों के अध्यक्ष व उनकी टीम, जिला स्तरीय पदाधिकारी और संरक्षक मण्डल के सदस्य भी शामिल हांेगे। सत्याग्रह यात्रा की शुरूआत एक अक्तूबर को कनखल शुरू की जाएगी। तीन अक्तूबर को हरिद्वार कोतवाली से हरकी पैड़ी तक, पांच अक्तूबर को शिवालिक नगर में तथा छह अक्तूबर को टिहरी विस्थापित तिराहे से सत्याग्रह यात्रा निकाली जाएगी।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment