हरिद्वार। फाइनेंस की किश्त जमा न होने पर पकड़ी गई बोलेरो लेकर फरार हुए गाड़ी मालिक के खिलाफ पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस रोहतक हरियाणा निवासी गाड़ी मालिक और उसके दो साथियों की तलाश में जुट गई है। जल्द ही, एक टीम हरियाणा भेजने की तैयारी में है। पुलिस के मुताबिक बीते 18 अक्टूबर को फाइनेंस वाहनों की रिकवरी करने वाली अजय एसोसिएट कंपनी के कर्मचारियों ने हरियाणा की एक बोलेरो गाड़ी पकड़ी थी। गाड़ी की किश्त जमा नहीं हुई थी, कर्मचारियों ने गाड़ी सराय रोड स्थित यार्ड में खड़ी करते हुए इसकी जानकारी चोला माडलम फाइनेंस कंपनी को भेजी। शनिवार देर रात तीन लोग पीछे की दीवार से गैराज के अंदर घुस गए और गाड़ी ले जाने लगे। चैकीदार प्रमोद ने उनका विरोध किया तो उसे धमकाते हुए गाली गलौज की। आरोपितों के फरार होने पर चैकीदार ने गैराज मालिक राजेश चैहान को सूचना दी। तब राजेश ने पुलिस को लूट की जानकारी दी। लूट की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर उसका मिलान फाइनेंस के दस्तावेजों से किया। जिससे उसकी पहचान गाड़ी मालिक आशीष कुंडू निवासी ग्राम टिटौली, जिला रोहतक हरियाणा के रूप में हुई। तब राजेश चैहान ने पुलिस को तहरीर दी। ज्वालापुर कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि गाड़ी मालिक आशीष कुंडू व उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की छानबीन कर कार्रवाई की जाएगी।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment