हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने आर्यनगर में बुजुर्ग महिला से चेन स्चेनिंग के मामले मे दो आरोपियों को गिरफ्रतार कर मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने की चेन बरामद की है। पुलिस के अनुसार गिरफ्रतार आरोपियांे में एक आरोपी चेन स्नेचिंग के मामले मे पूर्व में भी जेल जा चुका है। गौरतलब है कि ज्वालापुर के आर्यनगर में बुधवार को स्कूटी सवार दो बदमाशों ने ज्वालापुर के आर्यनगर में निवासी मालती की चेन लूट ली थी। चेन लूटने वाले दोनों अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपियों का हुलिया पहचानने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गुरुवार को पुलिस ने घटनास्थल के आसपास और आर्यनगर से रानीपुर मोड के बीच कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करने व मुखबिर की सूचना के बाद दो सदिंग्ध को काले रंग की स्कूटी के साथ जाते हुए शिवमूर्ति के निकट हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार स्कूटी सवारों ने अपना नाम मोन्टी धीमान उर्फ विक्रान्त धीमान पुत्र शिवकुमार उम्र 26 वर्ष,निवासी पूर्वी नाथनगर कोतवाली ज्वालापुर व आशू चैधरी पुत्र हरपाल चैधरी उम्र 25 निवासी निकट बूढ़ीमाता मन्दिर हनुमन्तपुरम कोलोनी कोतवाली ज्वालापुर बताया। बाद में पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ के बाद दोनो ने आर्यनगर में बुर्जुग महिला से चेन लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर सोने की चेन बरामद करते हुए यूके08एई-1991 स्कूटी भी बरामद कर ली है। मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी,एसएसआई सुनील रावत,दरोगा लक्ष्मी प्रसाद,चरण सिंह के अलावा सिपाही निर्मल,अमजद,हेमन्त कुमार व मनमोहन शामिल रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment