ज्वालापुर रेलवे रोड स्थित कांप्लेक्स में भारी मात्रा में गंदगी मिलने पर निगम ने दुकानदारों को नोटिस जारी किए हैं। किसी एक की तरफ से कूड़ा नहीं डाला गया। जिससे फिलहाल जुर्माने की कार्रवाई नहीं की गई। गुरुवार को पार्षद अनुज सिंह कांप्लेक्स में डॉ. वैभव रस्तोगी के पास गए थे। यहां बहुत दुर्गंध आने पर उन्होंने कांप्लेक्स में देखा तो चारों तरफ गंदगी पड़ी थी। जिसके बाद उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। निगम से सफाई निरीक्षक अर्जुन चैधरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सफाई निरीक्षक ने बताया कि किसी एक व्यक्ति विशेष की ओर से कूड़ा नहीं डाला गया। जिस वजह से फिलहाल जुर्माने की कार्रवाई की नहीं की गई। सभी दुकानदारों की तरफ से कांप्लेक्स में कूड़ा डाला जाता है। इसलिए सभी को नोटिस दिए जा रहे हैं। दोबारा ऐसा करने पर कार्रवाई की जाएगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment