हरिद्वार। विभिन्न व्यापारी संगठनों की मांगो के बाद जिलाधिकारी सी रवि शंकर ने त्यौेहारी सीजन को देखते हुए साप्ताहिक बंदी में अग्रिम आदेशों तक छूट दे दी है। इससे व्यापारी साप्ताहिक बंदी के दिन भी अपने प्रतिष्ठान खोलकर व्यापार कर सकेंगे। इस आदेश से व्यापारियों के साथ साथ उपभोक्ताओं को भी राहत मिल सकेगी। शहर के व्यापारी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए लॉकडाउन में हुए भारी नुकसान की भरपाई को पूरा करने के लिए साप्ताहिक बंदी फिलहाल स्थगित करने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि लॉकडाउन में पहले ही व्यापारियों का व्यापार चैपट होने से अच्छा खासा घाटा हो चुका है। इसके कारण उन्हें परिवार का पालन-पोषण करना भी मुश्किलों भरा हो रहा है। व्यापार न चलने से कई माह से रोजगार ठप पड़ा हुआ है। इसलिए फिलहाल साप्ताहिक बंदी को स्थगित करके व्यापारियों को राहत प्रदान की जाए, ताकि वह भी त्योहारी सीजन में व्यापार कर परिवार के साथ त्योहार मना सकें। इसके चलते जिलाधिकारी सी रविशंकर ने भी त्योहारी सीजन जैसे दशहरा, दीपावली, भैय्यादूज आदि पर्वों पर साप्ताहिक बंदी पर अग्रिम आदेशों तक छूट प्रदान कर दी है। अपर जिलाधिकारी राजस्व व वित्त केके मिश्रा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण को लागू की गई गाइड लाइन का पालन व्यापारियों को पूर्व में जारी शर्तों के अनुसार ही करना होगा। इसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई भी की जाएगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment