हरिद्वार। वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार की लोहिया धर्मशाला में आयोजित बैठक में प्रथम नवरात्र व महाराज अग्रसेन जयंती भव्य रूप से आयोजित करने का निर्णय किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए डा.विशाल गर्ग ने कहा कि प्रथम नवरात्र के मौके पर संगठन की ओर से देश व प्रदेश को कोरोना वायरस के मुक्ति मिले इस भावना के साथ पूर्ण विधि विधान के साथ हवन पूजन कर मां भगवती से प्रार्थना की जाएगी। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि महाराज अग्रसेन जयंती पर देवपुरा चैक पर लगी महाराज अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस समय भारत सहित पूरी दुनिया कोरोना वायरस से पीड़ित है। कोरोना जैसी महामारी के चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य के साथ रोजगार व आर्थिक स्थिति पर महामारी का व्यापक प्रभाव हुआ है। भारतीय संस्कृति व सनातन धर्म में प्रतिवर्ष होने वाले देवी दुर्गा के नवरात्रों का विशेष महत्व है। प्रथम नवरात्र पर संगठन की ओर से देवी दुर्गा के निमित्त विशेष हवन यज्ञ का आयोजन कर कोरोना वायरस से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की जाएगी। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि देश को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में योगदान करने वाले वैश्य शिरोमणी महाराज अग्रसेन की जयंती पर सरकार से सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर संगठन का एक प्रतिनिधिमण्डल शीघ्र ही विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से मिलेगा। वैश्य परिवारों की गणना के लिए पूरे प्रदेश में जल्द ही एक अभियान शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज की एक वैवाहिक वेबसाईट भी लांच की जाएगी। बैठक में कमल अग्रवाल, विनीत गुप्ता, गौरव गोयल, सत्यप्रकाश गुप्ता, लोकेश गुप्ता आदि सहित कई लोग शामिल रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा
Comments
Post a Comment