हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ चंद्राचार्य चैक पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री से नैतिकता के आधार पर पद से त्यागपत्र देने की मांग की। इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ उच्च न्यायालय सीबीआई जांच के आदेश दिए जाने के बाद उन्हें पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। मुख्यमंत्री को नैतिक आधार पर पद से त्यागपत्र देकर जांच में सहयोग करना चाहिए। राज्य गठन के बाद यह पहला मामला है जब पद पर रहते हुए किसी मुख्यमंत्री के खिलाफ न्यायालय ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री को पद की गरिमा को समझते हुए स्वयं ही त्यागपत्र देकर सीबीआई जांच में सहयोग करना चाहिए। पूर्व विधानसभा प्रभारी अनिल सती ने कहा कि सीबीआई जांच के डर से सरकार के सर्वोच्च न्यायालय जाने से स्पष्ट है कि मामला बेहद गंभीर है। यदि मुख्यमंत्री को लगता है कि उन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप निराधार है तो फिर उन्हें सीबीआई जांच का सामना कर पूरा सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री त्यागपत्र नहीं देते हैं तो आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता लगातार सड़कों पर उतरकर मामले को जनता के बीच ले जाने का काम करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में पवन कुमार, अर्जुन सिंह, राकेश लोहट, एडवोकेट सचिन बेदी, संजू नारंग, ममता सिंह, गीता देवी, राकेश यादव, प्रवीण कुमार, सुरेश कुमार, शाह अब्बास आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment