हरिद्वार। ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल कनेक्शन दिए जाने के लिए जल जीवन मिशन योजना शुरू करने पर वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने सरकार को बधाई देते हुए वरिष्ठ नागरिकों को छूट दिए जाने की मांग की है। संगठन की ओर से मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में संगठन के पदाधिकारियों ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में एक रूपए में पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराने की सरकार की योजना सराहनीय है। योजना के अंतर्गत उपयोग किए गए जल का शुल्क ही उपभोक्ता से वसूल किया जाएगा। पत्र में कहा गया है कि शहरी इलाकों में बड़ी संख्या में ऐसे वृद्ध दंपति है जो अकेले रहते हैं। सरकार शहरों में पेयजल शुल्क में प्रतिवर्ष 15 फीसदी की बढ़ोतरी कर रही है। जिसके चलते वर्तमान में प्रत्येक उपभोक्ता को न्यूनतम 2010 रूपए जल मूल्य प्रतिवर्ष अदा करना पड़ता है। कम प्रेशर के कारण पानी के लिए बिजली की मोटर चलानी पड़ती है। जिससे उपभोक्ताओं को अतिरिक्त आर्थिक बोझ वहन करना पड़ता है। वरिष्ठ नागरिक इस प्रकार का अतिरिक्त आर्थिक भार सहन करने में सक्षम नहीं है। वृद्ध अवस्था में मनुष्य आर्थिक रूप से कमजोर हो जाता है तथा पानी के उपयोग की मात्रा भी कम हो जाती है। ऐसे में शहरी क्षेत्रों में रहने वाले वृद्ध व वरिष्ठ नागरिकों का सर्वे कराकर ग्रामीण क्षेत्र में लागू की जा रही योजना के तहत मीटर लगाकर केवल उपयोग किए गए जल का शुल्क वसूल किया जाए। पत्र प्रेषित करने वालों में संगठन के अध्यक्ष चैधरी चरण सिंह, ताराचंद, आरएल सिंघल, योगेंद्र राणा, हरदयाल अरोरा, विद्यासागर गुप्ता, शिवचरण, एनसी काला, प्रेम कुमार आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा
Comments
Post a Comment