हरिद्वार। सम्मोहित कर युवक से नकदी व मोबाईल फोन ठगी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 हजार की नकदी, मोबाईल फोन व घटना में प्रयुक्त बाईक बरामद की है। बहादराबाद थाने में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी सेंथिल अबदुई कृष्णराज एस ने बताया कि बीती 22 नवंबर को बहादराबाद में काली मंदिर के समीप एटीएम से पैसे निकालने आए अतमलपुर बौंगला निवासी संदीप कुमार को सम्मोहित कर तीन ठग दस हजार की नकदी व मोबाईल फोन लेकर फरार हो गए थे। घटना की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद ठगों की तलाश में लगी पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिरों से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुराने पथरी बैराज पुल के पास मोटरसाईकिल से आ रहे तीन लोगों जफर, आरिफ व अय्यूब निवासीगण झुग्गी झोंपड़ी कलियर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया उन तीनों ने ही संदीप को सम्मोहित कर उससे नकदी व मोबाईल ठगने की घटना को अंजाम दिया है। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी इस तरह की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल, एसआई रणजीत सिंह तोमर, प्रवीण बिष्ट, कांस्टेबल राहुल देव, बारूदत्त जोशी, रविन्द्र बालियान, नवाब हैदर आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment