हरिद्वार। आर्य नगर ज्वालापुर में हुई शिवसेना की बैठक में कुंभ मेले को लेकर चर्चा हुई। इसमें ज्वालापुर को कुंभ क्षेत्र से बाहर किए जाने पर रोष जताया गया। बैठक में ज्वालापुर को कुंभ क्षेत्र में शामिल न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। जिला प्रमुख अशोक शर्मा ने आरोप लगाया कि ज्वालापुर को कुंभ क्षेत्र से बाहर निकाल राज्य सरकार ने जनता के पैसे को ठिकाने लगाया है। जनता इसका जवाब आने वाले चुनाव में देगी। बीते कई वर्षों से नागा संतों की पेशवाई की शुरुआत फुल जटवाड़ा ज्वालापुर से होते आई है। उसी ज्वालापुर को कुंभ क्षेत्र से बाहर निकाल दिया गया। कार्तिक पूर्णिमा स्नान को रद किया जाना संत समाज और हिदू हितों पर कुठाराघात है। शिवसेना इसका पुरजोर विरोध करती है। साथ ही, सरकार को आगाह करती है कि यदि ज्वालापुर क्षेत्र को कुंभ क्षेत्र में शामिल नहीं किया तो शिवसेना सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी। इसका खामियाजा शासन और प्रशासन को भुगतना होगा। यदि किसी भी कुंभ स्नान पर पाबंदी लगाने की कोशिश की गई तो सरकारी और समाजिक आयोजन को भी शिव सेना कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। बैठक में चंद्रशेखर चैहान, नरेंद्र शर्मा, नरेश धीमान, आबाद कुरैशी, अनिल कुमार गुप्ता, मास्टर जगपाल सैनी, अतर सिंह चैधरी आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment