हरिद्वार। कोविड19 यानि कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी तेवर सख्त कर दिए है। पुलिस ने अभियान के जरिये दो गज दूरी,मास्क जरूरी के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए माॅस्क नही लगाने वालों के चालान काटे,बल्कि उन्हे माॅस्क भी पहनाया। भीड़भाड़ वाले हर की पैड़ी क्षेत्र में पुलिस अभियान चलाकर पहले श्रद्धालुओं को मास्क की अनिवार्यता को समझाया और फिर मास्क नही लगाने वाले श्रद्धालुओं के चालान काटे,चालान काटने के बाद पुलिस ने उन्हें मास्क पहनाये। अभियान के दौरान हरिद्वार पुलिस ने हर की पैड़ी क्षेत्र में लगभग 301 लोगों के चालान काटे जिसमें 49700 शुल्क वसूली की गई। दूसरी ओर पुलिस ने चैेकिंग के दौरान कुछ दुकानों पर दुकानदार द्वारा बिना माॅस्क वाले ग्राहकों को सामान देने पर पुलिस ने ऐसे दुकानदारों के भी चालान काट दिए । पुलिस के अभियान को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय की माने तो एसएसपी के निर्देश पर जनपद के हर थाने व चैकियों में कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही माॅस्क नही पहनने वालों के खिलाफ चालान की प्रक्रिया भी की जा रही है। हर की पैड़ी क्षेत्र में आए श्रद्धालु व यात्रियों को 1 दिन पहले जागरूक किया गया था, उसके बाद चलान की कार्यवाही की गई जिसमें 301 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। पुलिस इस दौरान माॅस्क नही पहनने वालों से 49700 रूपये की वसूल की। साथ ही लोगों को पुलिस ने मास्क भी दिए हैं। एसपी सिटी के अनुसार पुलिस का यह अभियान आगे भी चलता रहेगा क्यों कि कोरोना संक्रमण के बचाव का मात्र एक उपाय है 2 गज दूरी और मास्क लेकिन उसके बावजूद भी लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment