हरिद्वार। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार चैधरी ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से पूरा विश्व परेशान है। उत्तराखंड में इसकी दस्तक होते ही शिक्षा विभाग ने इससे निपटने के लिए हुए प्रयासों में कंधे से कंधा मिलाकर काम किया। श्री चैधरी ने कहा कि हमारे शिक्षकों ने रेलवे स्टेशन, प्रशिक्षण कार्य, गृह सर्वेक्षण ओर बॉर्डर सहित विभिन्न जगहों पर रात दिन जो परिश्रम किया उसको किसी सम्मसन से नही तौला जा सकता। उन्होंने कहा कि शिक्षक आज भी रात दिन कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने अपील की कि सभी शिक्षक आम जनमानस को मास्क एवं सेनेटिजर के नियमित प्रयोग के लिए जागरूक करते रहें। इस कार्यक्रम का आयोजन रेलवे स्टेशन पर कार्यरत टीम नम्बर 01 के प्रभारी मनोज सहगल (प्र0अ0) के संयोजन में किया गया। इस अवसर पर अजय कुमार चैधरी ने कोविड ड्यूटी में मुस्तैदी से तैनात अम्बरीष चैहान-प्रभारी स्वीप कार्यक्रम, मनोज सहगल, संजीव बोरी, विवेक शर्मा, रमाकान्त सैनी, अमित चतुर्वेदी, सुन्दर पाल, अरविन्द कुमार, विपुल शर्मा, विरेन्द्र कुमार, भारत मोहन गौड़, राजकुमार, शरद भारद्वाज, अर्दोष चैहान, मनदीप कुमार, नरेश कुमार, राजकमल मल्होत्रा, बालकृष्ण डंगवाल, सत्यपाल चैहान, अजय कुमार, हर्षवर्धन काण्डपाल, संजय कुमार आदि को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment