हरिद्वार। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा है कि जनवरी में हरिद्वार पूरी तरह सुसज्जित होकर कुंभ में आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार रहेगा। हरिद्वार में कुंभ 2021 दिव्य, भव्य और कोविड संक्रमण से पूरी तरह से सुरक्षित होगा। संतों के मार्गदर्शन में ही सरकार फरवरी में कुंभ आयोजन को लेकर सटीक निर्णय लेगी। यह बात कौशिक ने बुधवार को कुंभ के मद्देनजर हाईवे पर बन रहे फ्लाईओवर के निरीक्षण और पुलों के नीचे चल रहे पेटिंग कार्य का अवलोकन करने के बाद पत्रकारों से कही। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि संतों की सहमति से कुंभ के कार्य होंगे। संत-महात्माओं की भावनाओं के साथ ही श्रद्धालुओं की भावनाओं का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा। कोविड को लेकर भारत सरकार व राज्य सरकार की गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन कराया जाएगा। मेले के दौरान आरटीपीसीआर की व्यवस्था भी होगी। हरिद्वार में कोविड अस्पताल का निर्माण भी कराया जा रहा है। कुंभ में सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष फोकस रखा गया है। उन्होंने कहा कि जनवरी तक सारे कार्य पूर्ण हो जाएंगे। जिसमें सौंदर्यीकरण, अंडरग्राउंड गैस लाइन, अंडरग्राउंड बिजली लाइन, हाईवे पर पुलों का निर्माण, अंडरपास, सीवरेज, हरकी पैड़ी पर सौंदर्यीकरण सहित सारे कार्य समय पर पूरे हो जाएंगे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा
Comments
Post a Comment