हरिद्वार। साईबर सेल ने सक्रियता दिखाते हुए साईबर ठगी का शिकार हुए पीड़ित के खाते में तीन लाख सत्तावन हजार सात सौ उनसठ रूपए वापस कराए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अवुदई कृष्णराज एस द्वारा निरीक्षक हरपाल सिंह प्रभारी साईबर सेल को साइबर अपराधों से ’आमजनमानस को जागरूक करने हेतु निर्देशित’ किया गया था। जिसके फलस्वरूप जनपद में आमजन द्वारा साइबर ठगी का शिकार होने पर सूचना साइबर सैल को दी जा रही है। 30 दिसंबर को साइबर सेल में जसविंदर एनक्लेव भूपतवाला निवासी उमेश चंद्र दीक्षित ने शिकायत दर्ज करायी थी कि एक अज्ञात नम्बर से उन्हें एक कॉल आया ’जिसके द्वारा बताया गया कि वह बैंक का मैनेजर बोल रहा है तथा केवाईसी को अपडेट करने के नाम पर खाता धारक से बैंक कार्ड की डिटेल वह ओटीपी भी प्राप्त कर ऑनलाइन आवेदक के खाते से 3,57,759 की राशि निकाल ली गई। शिकायत पर नोडल अधिकारी साईबर क्राईम, पुलिस उपाधीक्षक सायबर पूर्णिमा गर्ग के नेतृत्व में ’साईबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक से लेन-देन का पूर्ण विवरण प्राप्त किया गया। जिससे ज्ञात हुआ कि आवेदक के खाते से उपरोक्त धनराशि का प्रयोग मोबाइल खरीदने हेतु ऑनलाइन फ्लिपकार्ट के माध्यम से किया गया है। फ्लिपकार्ट के नोडल अधिकारी के साथ त्वरित संपर्क करते हुए साइबर क्राइम सेल द्वारा उपरोक्त आवेदक के खाते से काटी गई धनराशि को तत्काल होल्ड करवा कर पूरी धनराशि को आवेदक के खाते में वापस करवाया गया। उमेश चंद्र दीक्षित निवासी ने पुलिस कार्यालय पहुँचकर साइबर सेल में नियुक्त कर्मचारियों एवं हरिद्वार पुलिस की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा
Comments
Post a Comment