हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेेत्र में मासूम बच्ची के अपहरण, दुष्कर्म व हत्या के मामले में सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार एक लाख रुपये के इनामी राजीव को कड़ी सुरक्षा में सोमवार सुबह पुलिस हरिद्वार लेकर पहुंची। यहा उसे रोशनाबाद में रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने राजीव को जेल भेज दिया। बताते चले कि गत 20 दिसंबर को ऋषिकुल क्षेत्र में एक बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म व हत्या की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी। दरअसल, बच्ची पतंग लेने पड़ोसी राजीव की छत पर गई थी। उसी दौरान राजीव के घर रहने वाले उसके भांजे तीरथ राम ने बच्ची को बंधक बना लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में पकड़े जाने के डर से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। बच्ची के घर न पहुंचने पर परिवार वाले पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने कॉलोनी में सर्च ऑपरेशन चलाया और रात में बच्ची का शव तीसरी मंजिल पर बने कमरे से बरामद हुआ था। बच्ची से हैवानियत पर गुस्साई भीड़ ने घर में तोड़फोड़ करते हुए आगजनी कर डाली। पुलिस ने तीरथ राम को मौके से गिरफ्तार कर लिया था, मगर उसका मामा राजीव फरार हो गया था। शहर में लगातार पांच दिन विरोध, प्रदर्शन, जाम व हंगामा कर राजीव की गिरफ्तारी की मांग उठी। विधानसभा तक में मामला उठने पर राजीव की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया। जिसके चलते पुलिस पर राजीव की गिरफ्तारी का भारी दबाव बना हुआ था। सीओ मंगलौर के नेतृत्व वाली एक टीम ने रविवार को आरोपित राजीव को सुल्तानपुर रोडवेज बस अड्डे से गिरफ्तार किया था। सोमवार सुबह पुलिस उसे हरिद्वार लेकर पहुंची। कोर्ट में अवकाश होने के चलते राजीव को रिमांड मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया। कोर्ट से न्यायिक हिरासत में राजीव को जेल भेज दिया गया। कोर्ट में पेशी के दौरान एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी विशाखा अशोक, शहर कोतवाल अमरजीत सिंह, ज्वालापुर कोतवाल प्रवीण कोश्यारी सहित आला अफसर पुलिस बल के साथ कोर्ट पहुंचे। कोर्ट से जेल भेजने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment