हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी ने पीएसी उपसेनानायक अरुणा भारती से मुलाकात की व कुम्भ मे पीएसी व व्यापारियों के तालमेल पर चर्चा की व बैरिकेटिंग पर व्यापारियो को आने जाने मे परेशानी ना हो ऐसी माँग की। सेनानायक से वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी ने कहा की कुम्भ के समय मे सब से ज्यादा व्यापारी को सामान लाने ले जाने मे समस्या आती है। ऐसे मे पुलिस व पीएसी से ही व्यापारी का आमना सामना होता है और कई बार बात काफी बढ़ जाती है। कुम्भ हरिद्वार के लिए एक बहुत गौरव का आयोजन होता है। ऐसे मे कोई भी ऐसा सन्देश ना जाए, जिससे हरिद्वार की गरिमा को ठेस पहुँचे। व्यापारी पुलिस व पीएसी का पूरा सहयोग करेंगे। पुलिस व पीएसी भी व्यापारियों के साथ तालमेल करते हुए चले। जिससे हम कुंभ में दुनिया भर से आने वाले तीर्थ यात्रीयों को एक अच्छा संदेश देने मे सफल रहंे। उपसेनानायक अरुणा भारती ने भरोसा देते हुए कहा की पीएसी हो या पुलिस का कोई भी विभाग हो हमारा उद्देश्य यही रहता है कि आयोजन शांतिपूर्ण व भव्यता से संपन हो। पुलिस का पूरा सहयोग व्यापारियों का मिलेगा। व्यापारी व आम जनमानस भी मेला सफल करने मे हमारा साथ दे। कुम्भ जैसा आयोजन कोई एक अकेला सफल नही कर सकता है। हम सब मिलकर चाहे व्यापारी हो, चाहे आम जनमानस हो, चाहे पत्रकार हो या पुलिस सब मिलकर महाकुम्भ को सफल बनाएगे ।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment