हरिद्वार। वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार के व्यापारियों ने महाराज अग्रसेन घाट पर गंगा में दुग्धाभिषेक कर वर्तमान साल में कोरोना के कारण असमय जान गंवाने वाले लोगों की आत्मशांति की प्रार्थना की। अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने कहा कि कोरोना के चलते कई लोगों को जान गंवानी पड़ी। कोरोना के कारण 2020 में कई परिवारों ने अपने सदस्य खो दिए। उन्होंने मां गंगा से पीड़ित परिवारों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करते हुए कहा कि मां गंगा से प्रार्थना है कि नया वर्ष धर्मनगरी व राज्य के लिए खुशहाली लेकर आए। सभी परिवारों में सुख समृद्धि का वास हो। देश व राज्य से कोरोना समाप्त हो तथा पहले की तरह खुशहाली आए। उन्होंने मां गंगा से कोरोना मुक्ति की प्रार्थना करते हुए कहा कि सरकार कोरोना की वैक्सीन तैयार करने में दिनरात जुटी हुई है। जल्द ही कोरोना का टीका आमजन के लिए उपलब्ध हो जाएगा। लेकिन जब तक दवाई नहीं आती तब तक ढिलाई नहीं बरतें, नियमों का पालन करें। महामंत्री राजीव गुप्ता व वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर अग्रवाल ने कहा कि कोरोना काल के चलते कई तरह की कठिनाईयों से समाज को जुझना पड़ा। वैश्य समाज प्रत्येक कठिन परिस्थितियों में समाज के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है। दुग्धाभिषेक करने वालों में विनीत गुप्ता, शिवराज गुप्ता, महेशचंद गुप्ता, आदित्य बंसल, हिमांशु गुप्ता, सुधीर अग्रवाल, गौरव गोयल, विनोद ब्रजवासी, पार्थ अग्रवाल आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment