हरिद्वार। मनोज खन्ना- मेयर द्वारा आहूत बोर्ड बैठक से पहले शहर की बदहाल सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने की मांग करते हुए भाजपा पार्षद दल ने मेयर और मुख्य नगर अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। भाजपा पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल ने कहा कि केआरएल द्वारा सफाई व्यवस्था छोड़ने के उपरांत सभी 60 वार्डों में सफाई व्यवस्था बदहाल है और मेयर बोर्ड अधिवेशन बुलाने पर अमादा है। उन्हांेने कहा कि पहले विशेष सफाई अभियान चलवाकर सभी वार्डों को कूड़े के ढेर से निजात दिलायी जाये तथा सफाई व्यवस्था दुरूस्त की जाये। इसके बाद ही बोर्ड अधिवेशन बुलायी जाये। पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि बोर्ड अधिवेशन से पूर्व कार्यकारिणी की बैठक आयोजित करवाना नगर निगम की परम्परा रही है लेकिन नगर निगम की परम्पराओं से अनभिज्ञ मेयर बिना कार्यकारिणी से सलाह-मशविरा किये ही बुधवार को बोर्ड अधिवेशन बुलवा रही है जिसका कोई औचित्य नहीं है। पार्षद दल के उपनेता राजेश शर्मा ने कहा कि मेयर ने इसके विपरित तुगलकी फरमान जारी कर बोर्ड बैठक आहूत करने का जो निर्णय लिया है वह नगर निगम और पार्षदों की भावनाओं के विपरित है। भाजपा पार्षद के सचेतक लोकेश पाल ने कहा कि भविष्य में बोर्ड बैठक आहूत होने से लगभग 1 सप्ताह पूर्व सभी पार्षदों को एजेण्डा प्रेषित की जाये। ज्ञापन देने वालों मुख्य रूप से पार्षद सपना शर्मा, सुनील कुमार पाण्डे, राधेकृष्ण शर्मा, विनित जौली, नितिन शर्मा माणा, किशन बजाज, मनोज परलिया, रेनू अरोड़ा, गौरव भाटिया, हितेश चैधरी, प्रशांत सैनी, नागेन्द्र राणा, सुरेश शर्मा, गौरव बांगा, विपिन शर्मा, योगेन्द्र सैनी, पुष्पा शर्मा, विकास कुमार, विनित चैहान, सचिन अग्रवाल, योगेन्द्र अग्रवाल, जौली प्रजापति सहित नामित और निर्वाचित पार्षद शामिल रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा
Comments
Post a Comment