हरिद्वार। श्री राम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है। मंदिर निर्माण के लिए राम भक्त अपनी सामथ्र्य से अधिक निधि समर्पण कर रहे हैं। ज्वालापुर पीठ बाजार निवासी एक परिवार ने सामूहिक रुप से एक लाख रूपए ग्यारह हजार रूपए का सहयोग मंदिर निर्माण के लिए दिया है। एक साधारण परिवार द्वारा असाधारण सहयोग सभी के लिए प्रेरणादाई हो रहा है। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत पीठ बाजार ज्वालापुर निवासी डा.अतर सिंह विश्वकर्मा ने अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ संयुक्त रुप से एक लाख ग्यारह हजार रूपए का निधि समर्पण चेक आरएसएस हरिद्वार विभाग प्रचारक शरद कुमार को सौंपा। इस मौके पर अभियान के सह प्रांत प्रचार प्रमुख अमित शर्मा, ज्वालापुर मण्डल कार्यवाह व अभियान प्रमुख अनिल प्रजापति, कार्यवाह रितिक प्रजापति, जौली प्रजापति, सुशील प्रजापति आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment