हरिद्वार। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने अपराध समीक्षा करते हुए लंबित विवेचनाओं का 15 दिन के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिए। गुरुवार को पुलिस कार्यालय में एसएसपी ने अपराध की सर्किलवार समीक्षा करते हुए पुराने अपराधियों पर नजर रखने के साथ ही कोविड नियमों का पालन कराने के निर्देश दिए। एसएसपी द्वारा समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि जिन थाना क्षेत्रों में अभी भी संवेदनशील स्थानों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाये गये हैं उन स्थानों को तत्काल चिह्नित कर कैमरे लगवाये जाएं। पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देशित किया गया कि पूरे जनपद का एक बार भ्रमण कर जिन संवेदनशील स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाये जाने हैं उन स्थानों को चिह्नित कर सम्बन्धित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर ट्रैफिक सिग्नल लगवाना सुनिश्चित करेंगे, जिससे कि दुर्घटनाओं की रोकथाम की जा सके। रोशनाबाद स्थित पुलिस कार्यालय में जिले के सभी थाने और कोतवालों की बैठक लेते हुए एसएसपी ने कहा कि सीओ अपने सर्किलों में समय-समय पर थानावार लंबित विवेचनाओ की समीक्षा करें। कोई भी घटना घटित होती है तो सीओ घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना जरूर करें। कहा कि पुराने अपराधियों पर नजर रखी जाए। एसएसपी ने कहा कि शराब तस्करों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाए। कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब, खनन, नशा, जुआ जैसी गतिविधियां किसी भी दशा में न होने दें। ऐसे व्यक्तियों को चिह्नित करते उनके विरुद्ध गुंडा एक्ट, गैंगस्टर जैसी कार्रवाई करें। बैठक में एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल, सीओ मंगलौर अभय प्रताप सिंह, सीओ सदर डॉ. पूर्णिमा गर्ग समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment