हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कई थाना प्रभारियों के साथ साथ बड़ी संख्या में उपनिरीक्षकों के तबादले कर दिये है। एसएसपी कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस लाईन में तैनात निरीक्षक यशपाल सिंह विष्ट को कोतवाली मंगलौर का प्रभारी बनाया गया है। एस.आई.एस प्रभारी कमल कुमार लुण्ठी को थाना कनखल का प्रभारी,एसओजी प्रभारी रूड़की निरीक्षक अमर चन्द्र शर्मा को थाना पथरी का प्रभारी निरीक्षक,थाना पथरी प्रभारी सुखपाल मान को बुग्गावाला थानाध्यक्ष बनाया गया है। बुग्गावाला थाने में तैनात उपनिरीक्षक दीप कुमार को प्रभारी सीआईयू,एसओजी हरिद्वार प्रभारी,पुलिस लाईन में तैनात उपनिरीक्षक जहागीर अली को प्रभारी सीआईयू,एसओजी रूड़की प्रभारी बनाया गया है। जगजीतपुर चैकी प्रभारी राजेन्द्र सिंह को एसएसआई कनखल थाना तथा कोतवाली गंगनहर में तैनात दरोगा प्रमोद कुमार को एसएसआई पथरी बनाया गया है। इसी तरह भगवानपुर थाना में तैनात उपनिरीक्षक सतेन्द्र नेगी को जगजीतपुर चैकी प्रभारी, पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक चन्द्रमोहन सिंह व सतीश शाह को थाना भगवानपुर भेजा गया है। कोतवाली गंगनहर क्षेत्रान्गर्त चैकी प्रभारी अस्पताल उपनिरीक्षक धमेन्द्र राठी को सुलतानपुर चैकी लक्सर प्रभारी जबकि सुलतानपुर चैकी प्रभारी उपनिरीक्षक लोकपाल परमार को प्रभारी चैकी अस्पताल गंगनहर बनाया गया है। इसी तरह थाना बहादराबाद में तैनात उपनिरीक्षक मनोज शर्मा को प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र कोतवाली नगर,रायसी लक्सर चैकी प्रभारी उपनिरीक्षक बृजपाल को थाना भगवानपुर भेजा गया है। थाना भगवानपुर में तैनात उपनिरीक्षक रणवीर सिंह चैहान को प्रभारी रायसी चैकी लक्सर तथा महिला उपनिरीक्षक रोशनी रावत को पुलिस लाईन से कोतवाली मंगलौर भेजा गया है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment