हरिद्वार । 72 वें गणतंत्र दिवस पर बाल गृह के अधीक्षक प्रशांत कुमार को ₹51हजार का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान करोना काल में परिजनों से बिछड़े बच्चों को मिलाने के लिए दिया गया। बताते चलें कि गणतंत्र दिवस का पर्व राजकीय बाल गृह हरिद्वार में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिवानी पोसबोला, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं विनोद शर्मा अध्यक्ष बाल कल्याण समिति रहे। अधीक्षक बालग्रह प्रशांत कुमार को 51हजार रू0 नगद इनाम देकर सम्मानित किया। शिवानी पोसवाला ने बताया कि बाल गृह के अधीक्षक प्रशांत कुमार ने लॉकडाउन अवधि के अंतर्गत विभिन्न प्रदेशों के बच्चों को सुरक्षित उनके परिजनों के पास भेजा गया। इसके लिए उन्हें गणतंत्र दिवस के मौके पर सम्मानित किया गया है। आशा की जाती है भविष्य में भी वह अपना कार्य पूरी निष्ठा के साथ करते रहेंगे। प्रशांत कुमार ने कहा कि बिछड़े हुए बच्चों को मिलाने से उन्हें अपार खुशी का अनुभव हुआ। इसके लिए वे हरिद्वार जिला प्रशासन एवं अपने साथियों को भी हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं।
Comments
Post a Comment