हरिद्वार। 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पतंजलि योगपीठ में स्वामी रामदेव एवं आचार्य बालकृष्ण ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर स्वामी रामदेव महाराज ने कहा कि पंतजलि का संकल्प है कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में योग अनिवार्य हो। इस दिशा में कानूनी प्रबंधन जब बनेंगे, तब बनेंगे मगर हमें योग से ही शुरुआत करनी होगी। अपने जीवन में योग को अनिवार्य करना होगा। स्वामी रामदेव महाराज ने कहा कि पतंजलि ने शपथ ली है कि ड्रग माफियाओं की लूट और षड़यंत्र से इस देश का हमें बचाना है और योग, आयुर्वेद व प्राकृतिक चिकित्सा को स्वदेशी का विकल्प देकर भारत को आत्मनिर्भर बनाना है। हम उनके ऋणि हैं जिन्होंने हमें खुली हवा में श्वास लेने का अवसर प्रदान किया। उनको याद करते हुए प्रतिज्ञा लें कि हम जहाँ जिस रूप में भी सेवा प्रदान कर रहे हैं वहाँ पूरी निष्ठा, श्रद्धा, भावना, मर्यादा व व्यवस्था के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। स्वामी रामदेव महाराज तथा आचार्य बालकृण महाराज ने मुस्लिम भाईयों के साथ गुब्बारों का एक गुच्छ आकाश में उड़ाकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दी। आचार्यकुलम् व गुरुकुलम् के छात्र-छात्राओं ने परेड़ निकालकर एवं संास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। कार्यक्रम में पतंजलि विश्वविद्यालय सहित सम्बद्ध इकाईयों के इकाई प्रमुख, अधिकारीगण व प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment