हरिद्वार। प्रधानमंत्री 15 सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री शादाब शम्स ने कहा कि हरिद्वार के तीर्थ स्थल देश की रीढ़ तथा एकता के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि भूमाफिया व जालसाजों को धर्मस्थलों को खुर्दबुर्द नहीं करने दिया जाएगा। वे गुरूवार को यहां श्रवणनाथ नगर स्थित ब्रह्म आत्म भवन में आश्रम के महंत मनोजानंद महाराज की अध्यक्षता व आश्रम की संस्थापिका मुन्नी चैहान के संयोजन में श्रद्धालुओं ने ब्रह्मलीन गुरूदेव महंत जयरामानन्द महाराज की 16वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्वांजलिउ समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होने ब्रहमलीन महंत जयरामानन्द कों श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य सीमा जावेद ने कहा कि सरकार धर्मस्थलों के उत्थान व आमजन की समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीरता से कार्य कर रही है। विकास के प्रति संकल्पबद्ध केंद्र व प्रदेश की सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं को लाभ आम लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। आश्रम की संस्थापिक मुन्नी चैहान व महंत मनोजानंद ने कहा कि पूज्य गुरूदेव ब्रह्मलीन महंत जयरामानन्द एक विद्वान महापुरूष थे। उनके तपोबल के प्रताप से आश्रम निरंतर जनसेवा कर रहा है। इस अवसर पर महानगर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष जितेन्द्र चैरसिया,महामंत्री नाथीराम सैनी,पत्रकार डा.रवि रस्तोगी, वैद्य महेश शर्मा, रेखा बाल्मिीकि, अनिता बंसल, मोनिका सिंह, संजीव सक्सेना, राजू, सुनील कुकरेती, मुमताज आलम, तारा दत्त जोशी, कृष्णा, अभिषेक, ईशा, निकिता, गीता, प्रमेश, सोम, रामबीर, मुकेश अग्रवाल, डा.विनोद तिवारी, प्रेस क्लब महामंत्री धमेन्द्र चैधरी,वरिष्ठ पत्रकार ललितेन्द्र नाथ, श्रवण झा, अनिल बिष्ट, सोनू यादव, रोहित कश्यप, राजेश भाटिया, कुलदीप, सत्यपाल पटवाल, मुख्यतयार सिंह, वरद जोशी आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment