हरिद्वार। कमल मिश्र- सुराज सेवादल कार्यकर्ताओं ने जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए आबकारी अधिकारी का घेराव किया। विभाग के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए कार्यकताओं ने ज्ञापन देकर 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया कि कार्रवाई न होने पर डीएम ऑफिस पर धरने पर बैठेंगे। कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि आबकारी विभाग लगातार भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहा है। शराब की दुकानों को लेकर नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला आबकारी अधिकारी को कई बार ज्ञापन और दूरभाष के माध्यम से कोर्ट के आदेशों का पालन कराने का निवेदन किया। मगर नियमों का पालन नही हो रहा है। रमेश जोशी ने कहा कि श्यामपुर कांगड़ी में अंग्रेजी और देशी शराब की दुकान हाईवे से 220 मीटर की दूरी पर खुलवाने की बजाय हाइवे पर ही खुली हुई है। हाईवे पर ही ठेके का बोर्ड भी लगा होने से दुर्घटनाएं हो रही हैं, अवैध शराब तस्करी बढ़ रही है। लेकिन आबकारी विभाग इस लगाम लगाने को तैयार नहीं है। कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। पुलिस अवैध शराब तस्करी पर कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बैरियर नंबर छह की अंग्रेजी शराब की दुकान अहबाबनगर के नाम से होने के बाद भी उसे शिवालिक नगर में कर दिया गया। आखिर ऐसा क्यों हुआ। ये सीधा सीधा भ्रष्टाचार किया जा रहा है। अधिकारी कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे हैं। महिला प्रकोष्ठ की जिला महासचिव दीपा धीमान ने मांग उठाई कि बैरियर नंबर 6 के दुकान में गोदाम के कैमरे चेक किये जायें। इससे आबकारी विभाग की मिलीभगत की भी पोल खुल जायेगी। कहा कि 72 घंटे में कार्रवाई नहीं की गई तो सभी कार्यकर्ता डीएम ऑफिस पर धरने पर बैठने को मजबूर होंगे। जिसकी जिम्मेदारी जिला आबकारी अधिकारी की होगी। प्रदर्शन में मनोज खेरवाल, राधिका, प्रताप, पूजा नेगी, विकास, सुभाष, कामेश, गोविंद, सुनीता ठाकुर, अनीता, अनीश, दीपा, पूनम चैधरी, रवि आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment