हरिद्वार। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार का परिवार मिलन समारोह हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान सामाजिक एकता को लेकर वैश्य समाज की प्रतिभाओं ने रंगारंग प्रस्तुति देकर देश के अमर वीर शहीदों को नमन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संरक्षक मुकेश अग्रवाल व अरविन्द अग्रवाल ने कहा कि परिवार मिलन समारोह समाज को एकजुट करने का सशक्त माध्यम है। वैश्य समाज लगातार सामाजिक गतिविधियों में अपना योगदान देता चला आ रहा है। वैश्य समाज की प्रतिभओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, देश के अमर शहीदों के बलिदानों पर बच्चों व महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। इस दौरान विनीत अग्रवाल, महावीर मित्तल, जय भगवान गुप्ता, आशु गुप्ता, मनोज गुप्ता, संजय अग्रवाल, परमेेश गुप्ता, सुमित, विपुल गोयल, आशीष गुप्ता, डा.अजय अग्रवाल, डा.दिनेश शास्त्री, मनोज गर्ग, ेसीमा, आरती अग्रवाल, पूजा, बबीता, कंचन अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, नमिता गुप्ता, विनती जैन, डा.अलका सिंघल, रंगोली, सपना गर्ग, किरण अग्रवाल, ब्रजेश कंसल, अर्पणा गोयल, अंजलि महेश्वरी, गीता गुप्ता, पदमा गुप्ता, अंमिता गुप्ता, प्रियंका जैन, पूनम, किरण अग्रवाल सहित वैश्य बंधु समाज की समस्त महिला कार्यकारिणी शामिल रही। कार्यक्रम में प्रस्तुतियां देने वाले बच्चों व महिलाओं को पुरूस्कृत करने के साथ समाज के प्रबुद्ध लोगों को सम्मानित भी किया गया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment