हरिद्वार। वार्ड नं.5 में सड़क निर्माण कार्य का पार्षद अनिल वशिष्ठ ने नारियल फोड़कर व मिष्ठान वितरित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर पार्षद अनिल वशिष्ठ ने कहा वार्ड में लगभग 1500 मीटर सीसी रोड का कार्य अलग-अलग जगहों पर प्रारंभ कर दिया गया है। सभी 5 गलियों एवं रामगढ़ से भीमगोड़ा के मुख्य मार्ग पर पेयजल की नई लाइन एवं सीवर की लाइन डालने का कार्य हुआ था। जिससे गलियों में काफी टूट-फूट हुई थी। नगर विकास मंत्री मदन कौशिक को इस विषय में अवगत कराते हुए प्रस्ताव दिया था। उन्होंने इन सभी जगहों पर सीसी मार्ग का निर्माण कराने के लिए संबंधित विभागों को प्रस्ताव प्रेषित किया। कार्यदायी संस्थाओं के द्वारा क्षेत्र में सीसी निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया। जिससे जल्द ही लोगों को हो रही परेशानी से राहत मिलेगी। मण्डल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि मंत्री मदन कौशिक द्वारा जिस तरह से पूरे हरिद्वार क्षेत्र में विकास के कार्य कराए जा रहे हैं, वह अत्यंत सराहनीय हैं। पूर्व पार्षद लखन लाल चैहान ने कहा कि विकास कार्य का आम जनमानस को इसका सीधा सीधा लाभ मिल सकेगा। इस अवसर पर वार्ड प्रभारी आलोक शर्मा, मंडल अध्यक्ष विरेंद्र तिवारी, महामंत्री तरुण नैय्यर, पूर्व पार्षद लखन लाल चैहान, महेंद्र सैनी, सुशील कंडवाल, विमल त्यागी, उमाकांत ध्यानी, विमल वशिष्ठ, दीपक ठाकुर, बालाजी, अजय कुमार, राहुल पाठक, हिमांशु पंत, गौरव वर्मा, सूरज निषाद, मुन्नालाल, राकेश शर्मा, राजेश निषाद, अंकित बमरारा, राकेश श्रीवास्तव, पवन कुमार, पवन जिंद, हिमांशु गुप्ता, बीना कांबोज, बिना पंत, सुनीता शर्मा, बीना शर्मा, पप्पी देवी, रजनी देवी, आनंदी देवी आदि क्षेत्रवासी व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment