हरिद्वार। भीम आर्मी एकता मिशन के कार्यकर्ताओं ने रविवार को किसानों के समर्थन में आनेकी-हेत्तमपुर से बाइक रैली निकालकर सिडकुल महिंद्रा चैक पर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया। बाइक रैली में आनेकी, हेतमपुर, रुड़की, जगजीतपुर, लक्सर, नारसन, बहादराबाद समेत जनपद के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। भीम आर्मी एकता मिशन के प्रदेश अध्यक्ष मुन्नीलाल शिंदे ने कहा कि भीम आर्मी किसानों के समर्थन में है। किसान देश का अन्नदाता है। उनका उत्पीड़न करना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार तीनों कृषि कानून वापस नहीं लेती तब तक भीम आर्मी एकता मिशन किसानों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि भीम आर्मी अभी जिला और प्रदेश स्तर पर धरना प्रदर्शन कर रही है अगर सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती तो देशव्यापी आंदोलन करने को बाध्य होगी। इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी रवि तेगवाल, महानगर अध्यक्ष आशीष कुमार, नगर अध्यक्ष हरिद्वार, आशु चंचल, अमन कुमार, रजनीश कुमार,अंकुश शेरवाल, नवाब बिल्लू,आनंद कुमार, प्रशांत कुमार, राजेंद्र लांबा, प्रवेज सुल्तान, मदनलाल, सुलेमान भट्ट, आदिल कुरेशी, दानिश साबरी, प्रवेश सुल्तान आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment