हरिद्वार। कांग्रेस अनुसूचित विभाग की जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी। ज्वालापुर स्थित एक होटल में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि युवा कांग्रेस की तरफ आ रहा है। बीजेपी युवा, किसान, मजदूर, व्यापारी विरोधी पार्टी है। कांग्रेस ने हमेशा युवाओं को रोजगार दिया। बीजेपी शासन में दलितों का उत्पीड़न होता रहा है। दलित समाज बीजेपी के छल को समझ गया है। अगले वर्ष प्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं और कार्यकर्ता अभी से तैयारी कर ले। कांग्रेस की सरकार बनाना सभी का संकल्प है। बीजेपी की दमनकारी नीतियों को जनता के सामने लाया जाए। जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि दलित समाज कांग्रेस के साथ है। सभी पदाधिकारी पूरी निष्ठा के साथ कांग्रेस की नीतियों का प्रचार प्रसार कर युवाओं को साथ जोड़ें। उन्होंने बताया कि कुशालपाल, मनोज जाटव, दीपक कोरी, नरेंद्र कुमार को उपाध्यक्ष, मंजीत नौटियाल, दीपक कटारिया को महासचिव, रोहित कुमार, अमित कुमार, सोनू, रजत कुमार, अजय मुखिया को सचिव, अतर सिंह को हरिद्वार विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इस अवसर पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, यशवंत सैनी, बीएस तेजियान, सीपी सिंह, कैलाश प्रधान, बलराम राठौर, जगपाल, मेहर सिंह, गुलाब राय, विशाल राठौर, विक्की कोरी, आकाश भाटी, सुमित भाटिया, शाहनवाज कुरैशी, पुनीत कुमार, जगदीप असवाल, मनीष, अंकित, अमरदीप, हरजीत सिंह, अश्विनी पालीवाल, आर्यन राठौर, विशाल, नवीन, योगेश, सुशील, रामधन, ललित, सलमान, नवाज, लक्की, रामलाल, आरबीएस वर्मा, दिनेश कुमार, अमित राजपूत, दीपक कश्यप आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment