हरिद्वार। बैरागी अनी अखाड़ों के संतों ने मायापुर स्थित श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज को मेला अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में तीनों वैष्णव अखाड़ों को कुंभ मेले के दौरान मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने की मांग की गई। श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने कहा कि मेला प्रशासन द्वारा तीनों वैष्णव अखाड़ों को बिजली, पानी शौचालय के साथ-साथ कोठार, भंडार, टीन शेड की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए। ताकि कुंभ मेले में आने वाले संत महापुरुषों को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो। श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत धर्मदास महाराज ने कहा कि कुंभ मेला प्रारंभ होने में बहुत कम समय शेष रह गया है। मेला प्रशासन द्वारा बैरागी कैंप में मिट्टी को समतलीकरण कर टेंट व शिविर की व्यवस्था को लागू किया जाए। श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़े के श्रीमहंत किशन दास महाराज ने कहा कि कुंभ मेले के दौरान बैरागी कैंप मुख्य आकर्षण का केंद्र होता है। बैरागी कैंप में लगने वाले टेंट व शिविर सभी को अपनी और आकर्षित करते हैं। मेला प्रशासन को जल्द से जल्द सभी अखाड़ों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान कर कुंभ मेले से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं पूरी करनी चाहिए। अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि मेला अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बैरागी अखाड़ों को सभी मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने की मांग की जाएगी। साथ भी यह मांग की जाएगी कि बैरागी संतो को कुंभ मेले के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े मेला प्रशासन इसके लिए अभी से प्रयासरत हो। इस दौरान श्रीमहंत रवींद्र पुरी, श्रीमहंत रामरतन गिरी, महंत मनीष भारती, महंत नीलकंठ गिरी, महंत राधे गिरी, महंत दिनेश गिरी, महंत नरेश गिरी, दिगंबर गंगागिरी, दिगंबर आशुतोष पुरी, दिगंबर बलवीर पुरी आदि संत उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment