हरिद्वार। सिडकुल क्षेत्र की महादेवपुरम कॉलोनी में किराना की दुकान का शटर तोड़कर सामान और नकदी चोरी करने वाले एक आरोपित को पुलिस ने धर दबोचा। उसके कब्जे से दाल, चावल के कट्टे, तेल व 4800 रुपये की नकदी भी बरामद कर ली गई। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपित को जेल भेज दिया गया। उसके फरार साथी की तलाश जारी है। पुलिस के मुताबिक सिडकुल क्षेत्र की महादेवपुरम कॉलोनी में मोहित गुप्ता की किराना की दुकान है। 22 जनवरी की रात दुकान का शटर तोड़कर चावल, दाल, तेल, सर्फ, चीनी, बिस्किट और करीब 35 हजार की नकदी चोरी कर ली गई थी। मोहित गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। सिडकुल थानाध्यक्ष लखपत बुटोला के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने छानबीन करते हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और मुखबिर तंत्र को अलर्ट किया। आखिरकार 25 जनवरी की रात पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर केविन केयर तिराहे से संदीप निवासी मोहम्मदपुर जट, मंगलौर को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से चावल के दो कट्टे, दाल एक कट्टा, 12 बोतल तेल, 4800 रुपये की नकदी व कुछ अन्य सामान बरामद हुआ। आरोपित ने बताया कि उसने अपने एक साथी अमित के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एसओ सिडकुल लखपत बुटोला, उपनिरीक्षक सोहन सिंह रावत, उपनिरीक्षक संदीप चैहान, कांस्टेबल अनिल कंडारी व रविद्र रावत शामिल रहे। सिडकुल थानाध्यक्ष लखपत बुटोला ने बताया कि फरार अमित की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वही दूसरी ओर सिडकुल थाने की पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। सुरेंद्र तिवारी निवासी फ्रेंडस कॉलोनी रावली महदूद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 16 जनवरी को घर के बाहर से उसकी बाइक चोरी कर ली गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इंद्रलोक कॉलोनी के तिराहे पर चेकिग के दौरान पुलिस ने सुखविद्र निवासी कुंआखेड़ी मंगलौर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसओ लखपत बुटोला, उपनिरीक्षक मनीष नेगी, कांस्टेबल सतीश नौटियाल, विजय नेगी व मनोज डोभाल शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment