हरिद्वार। जिला सैनिक कल्याण परिषद की बैठक शुक्रवार को कलेेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कमाण्डर ए0 के0 चैधरी ने पूर्व सैनिकों के हितों को लेकर अनेक मुद्दे जिलाािधकारी के समक्ष रखे। बैठक में एक्स सर्विसमैन वेलफेअर सोसायटी लालढांग की ओर से पूर्व सैनिकों के आश्रितों को सिडकुल की औद्योगिक इकाईयों में स्थायी नौकरी दिये जाने की मांग की गयी। इस पर डीएम ने जिला प्रशासन की ओर से रोशनाबाद में स्थापित किये गये उद्योग सेवा केंद्र में पूर्व सैनिकों को अपनी योग्यताओं आदि पंजीकरण कराने को कहा जिसके माध्यम से औद्योगिक इकाईयां योग्यता के आधार पर नियुक्ति कर सकेंगी। परिषद बैठक में जनपद के तीन गांवों लालढांग, मीठीबेरी तथा गैण्डीखाता के पोस्ट आॅफिस वाया नजीबाबाद (उ0प्र0) होने के कारण रजिस्टर्ड डाक तथा कोरियर सेवा में विलम्ब की समस्या से अवगत कराया, इन गंावों की डाक सेवा हरिद्वार उत्तराखण्ड के अन्तर्गत किये जाने की मांग रखी, डीएम ने डाक विभाग से वार्ता कर समस्या के निस्तारण की बात कही। एक्स सर्विसमैन वेलफेअर सोसायटी सुभाषगढ़ की ओर से गांव में गत 30 वर्षों से ग्राम प्रधान के पद पर महिला ग्राम प्रधान की सीट रिजर्व चले आने व अब इस सीट को पुरुष (सामान्य) सीट में परिवर्तित किये जाने की मांग की, डीएम ने शीघ्र होने वाली परिसीमन आपत्तियों में उक्त आपत्ति को दर्ज किये जाने को कहा। पूर्व सैनिकों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण न हो पाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने सभी विभागों को सैनिकों से सम्बंधित मामलों के रजिस्टर सभी कार्यालयाध्यक्षों द्वारा पृथक से बनाये जाने व सैनिकों की समस्याओं का निस्तारण हो जाने तक मामले की मासिक प्रगति रिपोर्ट जिलाधिकारी ने प्रस्तुत किये जाने के आदेश दिये। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रार्थना पत्रों पर संबंधित विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही की जानी चाहिए तथा जिला सैनिक कल्याण कार्यालय को भी अवगत कराया जाना चाहिए।
Comments
Post a Comment