हरिद्वार। मेलाधिकारी दीपक रावत ने शनिवार को महाकुम्भ की व्यवस्थाओं की तैयारियों आदि की दृष्टि से मेला क्षेत्र एवं घाटों आदि का स्थलीय निरीक्षण किया। मेलाधिकारी ने सर्वप्रथम डामकोठी के पुनर्नवीनीकरण के कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से कार्य की धीमी गति के सम्बन्ध में पूछा तो अधिकारियों ने बताया कि पानी आदि के पाइप अन्दर से खराब होने की वजह से समय लग रहा है, जिन्हें नये सिरे से बदला जा रहा है तथा पुनर्नवीनीकरण का कार्य 25 मार्च तक पूरा हो जायेगा। इसके बाद मेलाधिकारी ओम घाट पहुंचे, जहां उन्होंने पड़ों के लिये बनाये गये घेरों की पेण्टिंग करने, ओम घाट व अलकनन्दा घाट के बीच जहां पर असमतल क्षेत्र है, वहां पर स्थाई रूप से पुलिस की तैनाती करने, घाटों के नामों को नये सिरे से आकर्षक रूप में लिखने, जितने भी ब्रिज बने हैं, उनके ऊपर नाम लिखने, अलकनन्दा घाट के सामने बने मन्दिर की पेण्टिंग करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। दीपक रावत ने अलकनन्दा घाट पर पुराने टाइल्स बदलने से निकला मलबा पड़ा होने पर नाराजगी जताई तथा उसे तुरन्त हटाने के निर्देश दिये। मेलाधिकारी ने बिड़ला घाट के सामने बने शौचालय का भी निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि इसमें 26 टायलेट, 12 यूरेनल तथा तीन दिव्यांगों के लिये टायलेट बने हैं। इसमें बिजली की आपूर्ति सौर ऊर्जा के माध्यम से होती है। मेलाधिकारी ने शौचालय के प्रांगण में दूब की घास लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। मेलाधिकारी इसके पश्चात विष्णुघाट पहुंचे, जहां उन्होंने ब्रिज की पेण्टिंग करने, जो चेंजिंग रूम ठीक हालत में नहीं हैं, उन्हें बदलने, ब्रिज के नीचे पानी के बड़े पाइप लाइन की लीकेज ठीक करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। मेलाधिकारी हरकीपैड़ी पहुंचे, वहां उन्होंने होटल चोटीवाला के बगल में बने मन्दिर की पेण्टिंग कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने हरकीपैड़ी पर फैले तारों के सम्बन्ध में भी अधिकारियों से जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि ये जल्दी हटा दिये जायेंगे। मेलाधिकारी इसके बाद हरकीपैड़ी पर बने पोडियम पर पहुंचे, जहां से उन्होंने अधिकारियों से हरकीपैड़ी पर चल रहे कार्यों एवं पूर्णिमा स्नान के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान अपर मेला अधिकारी, डाॅ0 ललित नारायण मिश्र, रामजी शरण शर्मा, उप मेलाधिकारी, अंशुल सिंह, दयानन्द सरस्वती, किशन सिंह नेगी, सेक्टर मजिस्ट्ेट, अधीक्षण अभियन्ता, तकनीकी प्रकोष्ठ, कुम्भ मेला, हरीश पांगती, विशेष कार्याधिकारी, कुंभ मेला, महेश शर्मा, विद्युत, सिंचाई, लोक निर्माण, पेयजल, जल संस्थान, यू0पी0डी0सी0सी0 सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment