हरिद्वार। संत शिरोमणी गुरू रविदास जयंती के अवसर जगजीतपुर स्थित शिवपुरी कालोनी स्थित मंदिर में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने संत रविदास की प्रतिमा पर फूलमाला अर्पित कर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मानवता का रास्ता दिखाने वाले अद्भूत समाज सुधारक व मार्गदर्शक रैदास महाराज ने धरती पर अवतरित होकर मानवता का कल्याण किया। उन्होंने कहा कि जातपात के भेदभाव को दरकिनार कर राष्ट्र की उन्नति में समाज सुधारक गुरू रविदास महाराज द्वारा समर्पित भावना से समाज उत्थान में किया गया योगदान आज भी प्रासंगिक है। दलितों को समाज में सम्मान दिलाने की उनकी दिव्य वाणी आज भी अमरता का अहसास दिलाती है। समाज में फैली कुरीतियों को दरकिनार कर राष्ट्र को समृद्ध बनाने की उनकी जीवन शैली की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। अजय दास महाराज ने कहा कि युवाओं को संत रविदास के जीवन व उनके विचारों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने समाज को आईना दिखाने का काम किया। भेदभाव रहित समाज बनाने में उनका अतुलनीय योगदान हमेशा ही समाज को दिशा देता रहेगा। उनके जीवन से सभी को प्रेरण मिलती है। पार्षद उदयवीर चैहान व दिनेश वालिया ने कहा कि समाज सुधारक के रूप में अपना जीवन व्यतीत करने वाले गुरू रविदास हमेशा ही समाज के प्रेरणास्रोत रहेंगे। उनकी शिक्षाएं हमेशा ही समाज का मार्गदर्शन करेंगी। इस अवसर पर तीर्थपाल रवि, महेंद्र प्रालिया, सतीश दुबे, कलीराम, मनीष कर्णवाल, राजबीर सिंह चैहान, यशपाल सिंह, रविन्द्र नौटियाल, धर्मेन्द्र चैहान, भूपेंद्र कुमार, गोपाल दास, संजय कश्यप सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment