हरिद्वार। क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ हरिद्वार द्वारा एजीएम का आयोजन किया गया। क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ उत्तराखण्ड की जिला इकाई क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ हरिद्वार द्वारा एक होटल में आयोजित एजीएम की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज कुमार व संचालन सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने किया। बैठक में सर्वप्रथम सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल द्वारा वर्ष भर की खेल गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। साथ ही भविष्य में आयोजित की जाने वाली जिला क्रिकेट लीग अंडर 19 एवं सीनियर वर्ग की प्रतियोगिताओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की। इसके बाद कोषाध्यक्ष शलभ गोयल द्वारा आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया गया। जिसे उपस्थित सभी सदस्यों ने स्वीकार किया। एसोसिएशन को अपनी खेल गतिविधियों के लिए फंड उपलब्ध कराने के लिए विकास गोयल व ललित सचेदवा ने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि भविष्य की खेल गतिविधियों का बजट बनाकर उचित फंड के लिए अपनी तरफ से प्रयास किए जाएंगे। अध्यक्ष नीरज कुमार ने सभी सदस्यों से समय पर वार्षिक शुल्क जमा कराने के लिए कोषाध्यक्ष शलभ गोयल को उचित कार्रवाई करने के लिए कहा। अंत में अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया। बैठक में नीरज कुमार, प्रदीप शर्मा, विकास गोयल, अनिल खुराना, इंद्रमोहन बड़थ्वाल, कुलदीप सिंह असवाल, निशीथ शर्मा, चंद्रमोहन, ललित सचेदवा, कमल चमोली, किशोर अरोड़ा संजीव कुमार, रचित कुमार, देवेंद्र ब्रह्म आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment