हरिद्वार। कमल मिश्रा- देवभूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभायात्रा समिति की ओर से महाकुंभ मेले के दौरान श्री प्रेम नगर आश्रम में श्री बद्रीनाथ जी एवं श्री हनुमान की पवित्र धर्म ध्वजा की स्थापना की गई। इस मौके पर मुख्य यजमान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और पूर्व कैबिनेट मंत्री अमृता रावत ने कार्यक्रम में ध्वजा स्थापना के लिए वैदिक रीति रिवाज से कलश पूजन अर्चन किया। इस दौरान विष्णु सहस्रनाम व हनुमान चालीसा का पाठ कर यजमानों ने धर्मध्वजा स्थापित की। आयोजन में शामिल महिलाओं ने मंगलगीत व देवस्तुति गीत गाकर वातावरण को धार्मिक आस्था के रंग में रंग दिया। आयोजन के मुख्य यजमान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि कुंभ में सभी देवता 25 अप्रैल को गंगा स्नान के लिए आएंगे। गंगा स्नान को आने वाले देव डोलियों का स्वागत और अभिनंदन भव्य रुप से किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा की कुंभ में देव डोलियों के स्नान से उत्पन्न होने वाले अमृत से पूरे मानव समाज का कल्याण होगा उन्होंने कहा कि आयोजन के लिए बजट की घोषणा कैबिनेट से कराने का उनका प्रयास रहेगा। गंगा स्नान को आने वाली देव डोलियों का स्वागत और भव्य अभिनंदन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गंगा स्नान से सभी वैक्टीरिया, वायरस समाप्त हो जाते हैं, यह विज्ञान ने भी सिद्ध कर दिया है। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि कुंभ में देवडोलियों के स्नान से अमृत की बूंदों से पूरे मानवमात्र का कल्याण होगा। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने कहा कि प्रेमनगर आश्रम में धर्मध्वजा स्थापना आयोजन में लगता है कि सभी देवी देवता स्वयं उपस्थित होकर हम सभी को आशीर्वाद दे रहे हैं।कुंभ में देवभूमि की देव डोलियां भी स्नान करतीं हैं। देवी देवताओं के आशीर्वाद से हरिद्वार में दिव्य व भव्य कुंभ का सफलतापूर्वक आयोजन होगा। इस अवसर पर कुम्भ मेलाधिकारी दीपक रावत,अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह,मेला आईजी संजय गुंजियाल, रिटायर्ड मेजर जनरल चंद्र किशोर जखमोला, मुकेश जोशी कार्यक्रम सह संयोजक राज्यमंत्री स्वामी यतिश्वरानंद,विधायक आदेश चैहान, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, श्रीगंगा सभा अध्यक्ष प्रदीप झा, पुरुषोत्तम शर्मा गाधीवादी, समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, पुरुषोत्तम शर्मा ,हेमा भंडारी,डाॅ0संजय पालीवाल, भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी, पूर्व पार्षद कन्हैया केवड़िया, एडवोकेट अरविंद शर्मा, विमल कुमार,सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जमदग्नि पूर्व सभासद दिनेश जोशी, आशुतोष शर्मा, डॉक्टर सुनील जोशी, आशीष पुरी ,सुंदरलाल ,पंकज बहुखंडी, कमला जोशी, सरिता पुरोहित, निशा नौटियाल, सुरेश गुलाटी, अनिरुद्ध भाटी आदि सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment