हरिद्वार। बैरागी संतों ने मेला प्रशासन से तत्काल सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है। महंत सांवरिया बाबा ने कहा कि जमीन आवंटित करने के बाद मेला प्रशासन ने संतों को अधर में लटका दिया है। जमीन आवंटन के बाद किसी तरह की सुविधा संतों को उपलब्ध नहीं करायी गयी है। जिससे संतों को भारी असुविधाओं का सामन करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मेला प्रशासन बैरागी संतो को भूमि आवंटित कर सुविधाओं के नाम पर बरगला रहा है। शौचालय, सड़क, बिजली, पानी आदि कोई भी सुविधा अब तक संतों को नहीं मिली है। मेला प्रशासन के अधिकारियों से बार-बार अनुरोध करने पर भी वे मात्र आश्वासन दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले में सम्मिलित होने के लिए देश भर से बैेरागी संत हरिद्वार पहुंच रहे है। इसलिए संतों को सभी सभी उपलब्ध करायी जाएं। ब्रह्माण्ड गुरू अनंत महाप्रभु महाराज ने कहा कि सुविधाएं नहीं मिलने से देश भर से आ रहे बैरागी संतों को किसी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं करायी जा रही है। बैरागी संतों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं। जिससे कुंभ मेला सकुशल संपन्न हो सके। महंत रामशरण दास महाराज ने कहा कि कुंभ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए संतों व प्रशासन के बीच आपसी समन्वय बेहद जरूरी हैं। लेकिन मेला प्रशासन लगातार बैरागी संतों की उपेक्षा कर रहा है। बैरागी संतो को मूलभूत सुविधाएं तक प्रदान नहीं की जा रही हैं। मेला प्रशासन का कर्तव्य है कि वह संतों की समस्या का संज्ञान लेकर तत्काल समाधान कराए। इस दौरान महंत देवनाथ दास, महंत अवधेशदास, महंत राकेश दास, महंत रामदास बाबा, आदि संत मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment