हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने हरकी पैड़ी के समीप कांगड़ा घाट पर स्नान के लिए आए यात्रियों का सामान व पर्स चोरी करने के इरादे से घूम रही चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार महिलाएं कुंभ मेले के दौरान होने वाले स्नान पर्वो पर यात्रियों का सामान चोरी करने के इरादे से पंजाब से हरिद्वार आयी हैं। चारों महिलाओं के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर चालान किया गया है। नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि घाटों पर चोरी की घटनाएं रोकने के लिए सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है। गिरफ्तार की गयी चारों महिलाएं पंजाब के अमृतसर की रहने वाली हैं तथा कुंभ मेले के दौरान सामान व पर्स आदि चोरी करने के लिए हरिद्वार आयी हैं। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, हरकी पैड़ी चैकी इंचार्ज अरविंद रतूड़ी, कॉन्स्टेबल अशोक रावत, विजयपाल, महिला कांस्टेबल सुमन आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment