हरिद्वार। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर संतो का कोविड वैक्सीनेशन जारी है। गुरूवार को चिकित्सा विभाग की टीम ने श्रीपंच दशनाम अग्नि अखाड़ा पहुचकर संतो को कोविशील्ड का वैक्सीन लगाया। श्रीअग्नि अखाड़ा के कुम्भ मेला प्रभारी श्रीमहंत साधनानंद ने स्वयं कोविशील्ड की वैक्सीन लगवाकर संतो के वैक्सीनेशन की शुरूआत की। इस मौके पर उन्होने सरकार से सभी सन्यासी अखाड़ों को भूखण्ड आवंटन की माॅग करते हुए कहा कि शीघ्र भूखण्ड का आवंटन हो,ताकि संतो को समय से तैयारियाॅ करने में मदद मिल सके। इस दौरान अखाड़े के श्रीमहंत परमेश्वरानंद ब्रहमचारी,सचिव श्रीमहंत सम्पूर्णानंद,श्रीमहंत जियानंद ब्रहमचारी,सचिव श्रीमहंत नारायण दत्त प्रकाश सहित बड़ी संख्या में संतो ने कोविशील्ड का वैक्सीन लगवाया। इस दौरान मेला प्रभारी श्रीमहंत साधनानंद ने कहा कि इस समय विश्व में महामारी फेली हुई है,ऐसे में सभी के लिए बचाव आवश्यक है,इसी बचाव के तहत सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन लगवाई जा रही है। सभी को कोरोना वैक्सीन लगवा कर महामारी के फेलाव को रोकने में सहयोग करना चाहिए। उन्होने कहा कि जरूरी है कि कुम्भ मेला सकुशल सम्पन्न हो ,इसके लिए कोविड गाइड लाइन का पालन जरूरी है। उन्होने सभी से माॅस्क का उपयोग करने की अपील करते हुए आहवान किया सभी के सहयोग से ही कुम्भ मेला सकुशल सम्पन्न होगा। उन्होने सरकार से सभी सन्यासी अखाड़ों को निःशुल्क भूखण्ड आवंटन की माॅग करते हुए दोहराया कि भूखण्ड मिलने के बाद अखाड़ो द्वारा शिविर लगाने की तैयारियाॅ की जा सकेगी। वैक्सीनेशन करने वाली चिकित्सीय टीम में डाॅ0पवन कुमार,डाॅ0संतोष कुमार के अलावा फामेस्टि चारू गुप्ता सहित कई अन्य मौजूद रहे। इस दौरान काफी बड़ी संख्या में संतो को कोविड का टीका लगाया गया।
Comments
Post a Comment