हरिद्वार। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद उत्तराखंड एवं भारतीय संस्कृति फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में सरकारी सेवा, योग, शिक्षा, सामाजिक सेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में संघर्षशील महिलाओं को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। प्रैस क्लब में आयोजित ‘बहनों की कलम से‘ शीर्षक से आयोजित सम्मान समारोह का शुभारम्भ मां सरस्वती की वन्दना एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि दिल्ली से आए क्रिएटिव फिल्म डायरेक्टर सुनील पाराशर ने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस महिलाओं के नेतृत्व को एक पहचान और सम्मान देने का वक्त है। सिडकुल एसोसियेशन के अध्यक्ष अरूण सारस्वत ने कहा कि बीते वर्ष वैश्विक संक्रामक महामारी कोविड-19 के कहर से पूरी दुनिया प्रभावित हुई है। इस महामारी के दौर में महिलाओं ने भी कोरोना योद्धा के रूप में अग्रिम पंक्ति में खड़े रहकर मानवीय सेवा की मिसाल पेश की है। कार्यक्रम को डा.सोनू राउत, अंशु गौतम, लीना सचदेवा, अनीता वशिष्ट, मुक्ता मुखर्जी, प्रकाश राठौर ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम के दौरान प्रियंका भारद्वाज, कल्पना गहलोत, ओशीन, रितु शर्मा, रोली अग्रवाल, हर्ष कालरा, पार्वती देवी, चारू अग्रवाल, जयश्री राठौर, भावना भारद्वाज, अमीता थपलियाल, गुंजन पाण्डेय, अनुष्का, मानवी बमराडा, आराधना बहल, विद्योतमा बहुगुणा, सरस्वती सचदेवा, लता लालवानी, दिव्यांशी गिरि, मंजुला सक्सेना, रिधिमा पाण्डेय, माया, शिवानी पाठक, रीना गौतम, मुमताज, दीपिका संगतानी आदि महिलाओं को प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ऋतिका शर्मा, रीना शर्मा, दीप्ति शर्मा, मोनिका शर्मा, अर्चना शर्मा, योगी रजनीश, राजेन्द्र नाथ गोस्वामी, निशांत कौशिक, जिलाध्यक्ष विपिन शर्मा, महामंत्री विकास शर्मा, रविन्द्र उनियाल, मधुकर शर्मा, तनु भल्ला, डा.सत्यनारायण शर्मा, चेतन चैबे, अरूण भारद्वाज, निशा शर्मा, अर्चना शर्मा, डा. जितेन्द्र सिंह, चन्द्रशेखर जोशी सहित नगर के अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम आयोजक पं.मनोज गौतम, पं.बालकृष्ण शास्त्री एवं मानवी वशिष्ठ ने उपस्थित सभी अतिथियों का सम्मान पत्र एंव गंगाजली भेंट कर अभिनन्दन किया। कार्यक्रम का संचालन पंडित बालकृष्ण शास्त्री एवं फाउण्डेशन की अध्यक्षा मानवी वशिष्ट ने संयुक्त रूप से किया।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment