हरिद्वार। होली पर आमजनों के लिए त्यौहार मनाने के दृष्टिगत कानून व्यवस्था का जिम्मा संभालने के बाद मंगलवार को दूसरे दिन पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली। रोशनाबाद में पुलिस लाइन से लेकर जिलेभर के थाने, कोतवाली और चैकियों में पुलिस के जवानों ने जमकर होली खेली। जिले के सभी थानों के पुलिसकर्मी होली की मस्ती में डूबे नजर आए। मंगलवार को पुलिस लाइन में एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस के रंग लगाने के बाद पुलिसकर्मियों की होली की शुरुआत हुई। पुलिस के अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों के साथ रंग और गुलाल की होली खेली। जिला अधिकारी सी.रविशंकर ने होली की बधाई देते हुए कहा कि उत्साहपूर्वक होली पर्व मनाया गया। पुलिस आम नागरिकों को सुरक्षित माहौल प्रदान कर होली पर्व की खुशीयों को दोगुना कर देती है। उन्होंने कहा कि रंगों के इस पर्व से समाज में सद्भावना का संदेश पहुंचता है।एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस. ने कहा कि आम जन सुरक्षित वातावरण में होली मना सकें। इसके लिए पुलिसकर्मी अपने अपने थाना क्षेत्र मे होली के त्यौहार पर डयूटी पर तैनात रहे। उन्होंने कहा कि मंगलवार को जनपद के विभिन्न थानों में पुलिसकर्मियों ने परंपरागत तरीके से होली मनायी। उन्होंने कहा कि होली पर्व आपसी समन्वय व सद्भावना का प्रतीक है। रंगों के इस पर्व को उत्साह व उल्लास के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने जनपद वासियों से यह भी अपील की कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद एवं राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का पालन सभी को करना चाहिए। पुलिस लाईन में पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली। इसी के साथ शहर कोतवाली, ज्वालापुर, रानीपुर, कनखल, बहादराबाद, श्यामपुर, सिडकुल थाने के पुलिसकर्मियों ने भी होली खेलने शुरू कर दी थी। सभी थानों और चैकियों पर पुलिसकर्मियों ने जमकर गुलाल उड़ाया। पूरे उत्साह के साथ एक-दूसरे को गले मिलकर होली पर्व की बधाई दी और रंगों का त्योहार मनाया। सुबह होने के साथ ही पुलिस होली के रंग में सरोबार दिखी। कई जगह पुलिस कैंपस में डीजे का इंतजाम किया गया था। जहां पुलिसकर्मियों ने डांस भी किया। रोशनाबाद में पुलिस लाइन में एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस, एसपी क्राइम प्रदीप राय, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह, सीओ सदर डॉ. पूर्णिमा गर्ग समेत आला अफसरों के साथ पुलिसकर्मियों ने होली खेली।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment