हरिद्वार। श्रीगंगा सभा के हर की पैड़ी कार्यालय में आमजन के लिए उपयोगी धार्मिक एवं ज्ञानवद्र्वक पुस्तक कुम्भ महिमा का विमोचन किया गया। श्रीगंगा सभा के विद्वत परिषद के अमित शास्त्री द्वारा रचित कुम्भ महिमा का विमोचन करते हुए मेलाधिकारी दीपक रावतने कहा कि इस पुस्तक से आमजन को कुम्भ के बारे में उपयोगी एवं ज्ञानवद्र्वक जानकाॅरियाॅ मिलेगी,साथ ही कुम्भ के विभिन्न स्वरूपों से भी परिचित होगे। विमोचन समारोह में कुम्भ मेला पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल ने पुस्तक के प्रकाशन पर श्रीगंगा सभा द्वारा किये गये प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे आने वाले समय में भी लोगों को जानकारिॅयाॅ मिलेगी। श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्यम वशिष्ठ ने कुम्भ महिमा नाम से प्रकाशित पुस्तक की चर्चा करते हुए कहा कि इससे आने वाली पीढी को भी सनातन धर्म के सबसे बड़े पर्व कुम्भ के बारे में रोचक जानकारियाॅ मिलेगी। कहा कि विश्वव्यापी महामारी के बीच आयोजित कुम्भ मेला 2021 निश्चित रूप से सनातन धर्म के शाश्वत आधार को विश्व समुदाय तक पहुचाने में सफल होगा। उन्होने कहा कि कुम्भ मेला में कोरोना के नियमों का पालन कराने के लिए श्रीगंगा सभा के स्वयं सेवक लगातार लोगों को जागरूक कर रहे ह। साथ ही कुम्भ के महत्व से भी भावी पीढ़ी अवगत हो सकेगी। उन्होने पुस्तक के लेखक को बधाई देते हुए कहा कि कुम्भ महिमा पुस्तक से आमजन को कुम्भ की जानकारियाॅ मिलने में सहूलियत होगी। समारोह में श्रीगंगा सभा अध्यक्ष प्रदीप झा ने कहा कि कुम्भ पर्व के विभिन्न स्वरूपों के बारे में पुस्तक से जानकारियाॅ मिलेगी। अपर मेलाधिकारी डाॅ0 ललित नारायण मिश्र ने भी पुस्तक के प्रकाशन को जनसाधारण के लिए महत्वपूर्ण बताया। इस दौरान सचिव विद्वत परिषद अमित शास्त्री ने सभी अतिथियों का आभार जताते हुए कहा कि श्रीगंगा सभा का प्रयास है कि कुम्भ पर्व के बारे में अधिकाधिक जानकारिया लोगों को मिल सके। इस दौरान गंगा सभा के अन्य पदाधिकारीगण भी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment