हरिद्वार। कुंभ मेले में हरिद्वार आने वाले या फिर किसी भी तरह की जानकारी लेने वाले श्रद्धालुओं के लिए मेला पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 1902 जारी किया है। इस हेल्प लाइन नंबर के माध्यम देश के किसी भी हिस्से से बात की जा सकेगी। इस नंबर पर यातायात, कोविड संबंधी गाइडलाइन, खोया पाया, शाही स्नान, होटल एवं कुंभ से सभी तरह की संबंधित जानकारियां दी जाएगी। अगले माह होने वाले 12, 14 और 27 अप्रैल के शाही स्नान तय है। 25 मार्च को पहाड़ से आने वाली देव डोलियां भी गंगा स्नान करेगी। ऐसे में करोड़ों लोगों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। लोगों को किसी भी तरह की दिक्क्त न हो इसके लिए 24 घंटे खुला रहने वाला हेल्पलाइन नंबर बनाया गया है। मंगलवार को सीसीआर टॉवर में मेला आईजी संजय गुंज्याल ने इसका शुभारंभ किया। आईजी गुंज्याल ने बताया कि इस नंबर से कुंभ संबंधी सभी जानकारी ली जा सकेगी। इस नंबर से देश के किसी भी हिस्से से बात की जा सकेगी। पुलिस के इस कदम से आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं को अत्यधिक मदद मिलेगी।
Comments
Post a Comment